33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला 24 दिन शेष, व्यवस्था नदारद

फोटो 7 बीएएन 66 : कांवरिया पथ की तसवीर कटोरिया . श्रावणी मेला 1 अगस्त से शुरू हो रहा है. अब श्रावणी मेला शुरू होने में महज 24 दिन शेष बचा है. कांवरिया पथ की तैयारी को लेकर सुस्ती का आलम बरकरार है. जिलाधिकारी साकेत कुमार द्वारा कई बार कांवरिया पथ का निरीक्षण करने के […]

फोटो 7 बीएएन 66 : कांवरिया पथ की तसवीर कटोरिया . श्रावणी मेला 1 अगस्त से शुरू हो रहा है. अब श्रावणी मेला शुरू होने में महज 24 दिन शेष बचा है. कांवरिया पथ की तैयारी को लेकर सुस्ती का आलम बरकरार है. जिलाधिकारी साकेत कुमार द्वारा कई बार कांवरिया पथ का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि हर हाल में मेला प्रारंभ होने के पूर्व कांवरिया पथ सहित अन्य सभी आवश्यक कार्यों को दुरूस्त करने का निर्देश दिया है. बावजूद अभी तक कांवरिया पथ के मरम्मती कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. हर जगह कांवरिया पथ का बुरा हाल है. जगह-जगह कीचड़ एवं पानी के जमाव से कांवरिया पथ पुरी तरह ध्वस्त हो गई है. कमोवेश बिजली व्यवस्था का भी यही आलम बना हुआ है. सिर्फ पीएचईडी विभाग वालों द्वारा चापाकल बनाने का कार्य जारी दिख रहा है. हालांकि इस पथ में निजी सेवा शिविरों एवं दुकानदारों द्वारा तीव्र गति से कार्य का अंतिम रूप दिया जा रहा है. इन लोंगों द्वारा जगह-जगह बांस-बल्ले गिराकर मजदूरों द्वारा छौनी-छप्पर का कार्य जारी है. स्थानीय दुकानदार भी अपने-अपने दुकानों को बनाने में जुटे हुए हैं. अगर व्यवस्था का यही आलम रहा, तो देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को कठिनाई का सामना कर अपना यात्रा पूरा करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें