फुल्लीडुमर : मौसम बदलते ही प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में चीकन पॉक्स जोरों से फैल रहा है. खास कर राता पंचायत के कई घरों एवं खेसर पंचायत के विश्वकर्मा टोला के अलावा मैदान गांव में चीकन पॉक्स फैल रहा है. मैदान गांव के देवेंद्र यादव, एकवाल यादव, अर्जुन यादव के अलावा विश्वकर्मा टोला के नयन शर्मा के घर में दर्जनों लोग इसकी चपेट में हैं.
इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जानकारी दे दी गयी है. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इससे घबराने का कोई बात नहीं है. यह इस मौसम में होता है. दो तीन दिन में यह अपने आप ठीक हो जाता है. पुलिया टूट जाने से संपर्क पथ बाधित फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र के राता पंचायत अंतर्गत खडुआ महादलित टोला के पुलिया टूट जाने से संपर्क पथ बाधित हो गया है.
जानकारी हो कि 40 से 50 महादलितों एवं 25 घर यादव टोला के लोगों को इस बरसात के मौसम में पानी भरे गड्ढे को पार करने में काफी परेशानी होती है. खास बात यह है कि इस गड्ढे को पार कर ही आंगनबाड़ी केंद्र के अलावा महादलित टोला में एनपीएस विद्यालय जाना पड़ता है. ग्रामीण महेंद्र दास, कोकन दास, कैलाश दास, वकील दास ने बताया कि अगर इस पुलिया का निर्माण शीघ्र नहीं होता है तो कभी भी बच्चों के लिए जानलेवा हो सकता है.