28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली बंदी का असर, बंद रहे कार्यालय

जमुई/मुंगेर/बांका: पलामू जिले के सतबरबा में कथित फर्जी मुठभेड़ के विरोध में भाकपा माओवादी संगठन द्वारा मंगलवार को घोषित एक दिवसीय बंदी का जमुई, मुंगेर व बांका के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में व्यापक असर देखा गया. बंदी का असर इन क्षेत्रों में स्थित सरकारी संस्थान, बैंक आदि पर भी देखा गया. इन संस्थानों के कार्यालय […]

जमुई/मुंगेर/बांका: पलामू जिले के सतबरबा में कथित फर्जी मुठभेड़ के विरोध में भाकपा माओवादी संगठन द्वारा मंगलवार को घोषित एक दिवसीय बंदी का जमुई, मुंगेर व बांका के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में व्यापक असर देखा गया. बंदी का असर इन क्षेत्रों में स्थित सरकारी संस्थान, बैंक आदि पर भी देखा गया. इन संस्थानों के कार्यालय भी मंगलवार को नहीं खुले. बंदी को लेकर यात्र करनेवालों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. वहीं लखीसराय में इसका आंशिक असर रहा.
झाझा प्रतिनिधि के अनुसार ग्रामीण व नगर क्षेत्र के सभी दुकानों में ताला लटका रहा. सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा. नगर स्थित सभी बैंकों में भी बंद का असर दिखा. इन संस्थानों में ताला लटका रहा. झाझा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन आम दिनों की तरह सामान्य तरह से होता दिखा.
बंदी को लेकर पुलिस कर्मी चौकस दिखे. सोनो प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में व्यापक असर दिखा. प्रखंड, अंचल, सीडीपीओ सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल में ताला लटका रहा. प्रखंड क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रहीं. सड़क पर भी आवागमन नहीं हुआ. चरकापत्थर थाना क्षेत्र में एसएसबी व थाना की पुलिस लगातार गश्ती करते देखे गये. जबकि बटिया घाटी में सीआरपीएफ के जवान मुस्तैद देखे गये.
चकाई/चंद्रमंडीह प्रतिनिधि के अनुसार बंद के दौरान चकाई बाजार सहित माधोपुर, कर्णगढ़, बासुकीटांड़, चंद्रमंडीह, बिराजपुर, कियाजोरी, बामदह, बिचकोड़वा, दुलमपुर, सरौन बाजार की दुकान बंद रहीं. थाना क्षेत्र स्थित सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में भी ताला लटका रहा.
सिमुलतला प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र में नक्सली बंदी का जोरदार असर देखा गया. अहले सुबह से बाजार की सभी दुकान बंद रही. थाना क्षेत्र स्थित बैंक, सरकारी स्कूल भी नहीं खुले. दिन भर सड़क पर वीरानगी छायी रही. इस दौरान लोग अपने-अपने घर से नहीं निकले.
खैरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में बंदी का असर देखा गया. मंगलवार सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र की सभी तरह की दुकान दिन भर बंद रहीं. इस दौरान सरकारी व गैर सरकारी सभी तरह के संस्थान भी बंद रहें. सड़क पर आवागमन नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें