आगामी विधानसभा के प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने कहा कि सरकार गरीबों के भलाई के लिए कुछ नहीं कर रही है.
मांगों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना बीपीएल, एपीएल सूची की व्यापक जांच की जाय, एससी एसटी, ओबीसी को आवास हेतु पांच डिसमिल जमीन मुहैया करायी जाय. महंगाई व सड़क शामिल हैं. मौके पर सीता राम अजर्क, रामचंद्र दास, रंजित रोशन, नपेद्र दास, रवि दास, बाबुलाल दास, मनोज शर्मा जनार्दन दास सहित अन्य बसपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.