पंजवारा : बिहार झारखंड की सीमा पर शुक्रवार एक बाइक सवार हाइवा की चपेट में आकर बुरी तरह से जख्मी हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार गोड्डा की ओर से चला आ रहा था. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे मैजिक के ठोकर लग जाने से बाइक सवार वाहन समेत सड़क पर गिर पड़ा.
ठीक उसी वक्त एक हाइवा वहां से गुजर रहा था जो बाइक सवार को बचाने के क्रम में हाइवा भी पलट गया. इस घटना में घायल पंजवारा बाजार निवासी उदय भगत को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये प्राइवेट क्लिनिक में में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिये रेफर कर दिया.