गुरुवार को प्रभात खबर से बात करते हुए जिले के डीडीसी प्रदीप कुमार ने बताया कि विगत 13 जून 2015 को नेशनल हाइवे के भागलपुर डिवीजन को इसे सौंप दिया गया है. जल्द ही यह मार्ग फोर लेन में तब्दील हो जायेगा.
डीडीसी श्री कुमार ने बताया कि जल्द ही इन सड़कों का मुआयना भागलपुर डिवीजन के अधिकारी करेंगे. उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग को नेशनल हाइवे में तब्दील होने के बाद क्षेत्र के पर्यटक स्थल मंदार का भी विकास होगा. इससे रोजी रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे. उन्होंने बताया कि पूर्व में ही इस सड़क के नामों को भेजा गया था. जिसकी स्वीकृति आ गयी थी. उस स्वीकृति को भागलपुर डिवीजन को भेज दिया गया है.