13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडीएस दुकानदार के साथ हो रहा ग्राहकों का टकराव

प्रतिनिधि, पंजवाराहाल के दिनों में पीडीएस दुकानों पर सरकारी दर पर गरीबों को अनाज और तेल मिलना दु:स्वप्न बनता जा रहा है. हालात इतने बिगड़ गये हैं कि गरीब जनता आये दिन अपने हक की खातिर सरकारी बाबुओं के ढुलमुल रवैये के कारण ऑफिस का चक्कर लगाने के लिए मजबूर हो रहे हैं. मामला पंजवारा […]

प्रतिनिधि, पंजवाराहाल के दिनों में पीडीएस दुकानों पर सरकारी दर पर गरीबों को अनाज और तेल मिलना दु:स्वप्न बनता जा रहा है. हालात इतने बिगड़ गये हैं कि गरीब जनता आये दिन अपने हक की खातिर सरकारी बाबुओं के ढुलमुल रवैये के कारण ऑफिस का चक्कर लगाने के लिए मजबूर हो रहे हैं. मामला पंजवारा और इसके आसपास के पीडीएस दुकानदारों का है. यहां के दुकानदार गरीब-गुरुआ के हक को हड़प कर खुले मार्के ट में गेहूं और तेल की सप्लाई बेधड़क कर रहे हैं. जिसकी वजह से रोजाना सरकारी दुकानों पर ग्राहकों के साथ मारपीट व गाली-गलौज आम बात हो गयी है. ऐसा नहीं है कि इन सब बातों से उच्चाधिकारी अंजान है. उन तक बात नहीं पहुंची हो. गरीब अपने हक की खातिर रोज कोरे कागज पर आवेदन लिख कर प्रखंड मुख्यालय में एमओ के पास पहुंचते हैं, लेकिन जहां से चढ़ावा आता हो उसके खिलाफ क्या आवेदन और क्या कार्रवाई. हाल में पंजवारा स्थित सत्यनारायण भगत के जनवितरण प्रणाली के दुकान पर ग्राहकों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आने के बाद दर्जनों ग्राहक मोहम्मद मुस्तफा अंसारी, मो कबीर, मो उस्मान, मुरसीद, खुर्शीद, मो रुस्तम अंसारी, आयसा खातून ने एमओ को लिखित आवेदन देकर संबंधित दुकान से उन्हें अलग करके कहीं अन्यत्र राशन दिलाने की व्यवस्था करने को लेकर अनुरोध किया था, लेकिन दुकानदार अपनी पहुंच और पैरवी के बल पर उस आवेदन को दबाने में सफल हो गये और मामला रफा-दफा हो गया.क्या कहते हैं अधिकारी इस बाबत एमओ बीडी राम ने सिर्फ इतना कहा कि देख लेंगे क्या हुआ है. इस प्रकार के आवेदन एक दिन छोड़ कर दूसरे दिन आते ही रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें