33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्ड के बाद नौ जून से सैप जवान भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

बांका. सैप वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई ने भी यह घोषणा की है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आगामी नौ जून से वह भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. एसोसिएशन के अध्यक्ष तेज नारायण सिंह ने बताया कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए बुधवार को स्थानीय बैरक में एक बैठक आयोजित […]

बांका. सैप वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई ने भी यह घोषणा की है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आगामी नौ जून से वह भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. एसोसिएशन के अध्यक्ष तेज नारायण सिंह ने बताया कि हड़ताल को सफल बनाने के लिए बुधवार को स्थानीय बैरक में एक बैठक आयोजित कर जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. सैप जवान आठ जून की आधी रात से ही हड़ताल पर चले जायेंगे. उन्होंने बताया कि पिछले एक जून को बिहार सरकार के द्वारा वार्ता के लिए एक टीम गठित की गयी थी. अन्य सभी मांगों पर तो एसोसिएशन और सरकार के बीच सार्थक बातें हुए लेकिन पेंशन की मांगों पर बातें नहीं बन पायी. उन्होंने बताया कि जिस वक्त बिहार सरकार की विधि व्यवस्था निचले पायदान पर थी उस वक्त बिहार सरकार ने हमारी नियुक्ति की थी. जिसके बाद से विधि व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कई ऐसे कार्य है जो सैप जवानों ने किये है. विधि व्यवस्था को सुदृड़ करने के लिए कई जवान शहीद भी हुए लेकिन उनके आश्रितों को अब तक कोई मुआवजा नहीं मिला, वह दर दर की ठोकर खा रहे है. उन्होंने कहा कि इस वक्त उन लोगों को पंगु बना कर सभी थाने में तैनात कर दिया गया है. उक्त स्थान पर आरोप प्रत्यारोप लगाया जाता है. बेहतर होता की सरकार ने जिस उद्देश्य से उनकी नियुक्ति की थी वहीं काम लेती. जिससे हमलोगों की छवी पूर्व की तरह बरकरार रहती. हमलोगों को पास अब भी वही जज्बा है केवल वातावरण में परिवर्तन हुआ है. इस लिए सरकार को हमारी मांगों पर विचार करना चाहिए. अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो आने वाले 9 जून से सैप जवान भी हड़ताल पर चले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें