बांका: शहर से ढाकामोड़ जाने वाली मुख्य मार्ग के चांदन नदी पुल पर जमा बालू खतरों को आमंत्रण दे रहा है. मालूम हो कि इस पुल पर प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपनी छोटी-बड़ी वाहन को लेकर गुजरते हैं जो अपनी जान को जोखिम में डाल कर पुल पार करते हैं. मालूम हो कि इस पुल के दोनों ओर बालू की मोटी परत जमा हो गयी है.
इससे मोटरसाइकिल, साइकिल, रिक्शा सहित अन्य छोटी वाहन को गुजरते वक्त फिसलने का खतरा बना रहता है. प्रतिदिन इस पुल से होकर वरीय पदाधिकारी से लेकर अन्य पदाधिकारी गुजरते हैं लेकिन इस पुल पर जमा बालू की ओर किसी पदाधिकारी का ध्यान नहीं जाता है. इससे आये दिन दो पहिया वाहन चालक अपनी वाहन को लेकर बालू में फंस कर गिरते हैं. स्थानीय लोग रवि कुमार, मनीष कुमार, मोनी कुमार सिंह, रोहित कुमार, सोनम कुमार, बल्लू कुमार ने बताया कि पुल के दोनों ओर बालू जमा हो जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. दिन में ही लोग इस बालू की चपेट में आकर गिर जाते हैं. फिर भी पुल से बालू साफ करने का काम नहीं किया गया है.
वहीं हल्की बारिश होने पर पुल पर पानी जमा हो जाता है. इस दौरान जो लोग पुल से गुजरते हैं उसे पूरी तरह से इस पानी की चपेट में आना पड़ता है. रात की बात करें तो पैदल व दो पहिया चालकों के लिए और परेशानी बढ़ जाती है क्योंकि बड़ी वाहन जमा पानी को उड़ाते हुए गुजर जाते है. अगर समय रहते संबंधित विभाग की इस पुल पर नजर नहीं गयी तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है.