कटोरिया (बांका): कटोरिया थाना क्षेत्र के मोथावाड़ी पंचायत अंर्तगत ढ़ाकोडीह गांव की विवाहिता लुखिया देवी (30) पति हंसराज यादव की बेरहमी से पिटाई करने के कारण रविवार को मौत हो गयी. मृतका के पति ने कटोरिया थाना में गांव के पार्वती देवी व पति परमेश्वर यादव, किसन देव यादव व उनकी पत्नी तथा शंकर यादव व पिता झारू यादव के विरुद्घ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.
मृतका का पति कोलकाता में मजदूरी का काम करता है. तीन दिन पूर्व नामजद अभियुक्तों ने आम तोड़ने के विवाद को लेकर पत्नी की गला दबा कर पिटाई कर दी. मारपीट में पत्नी को अंदरुनी चोटे लगी और बिस्तर पकड़ ली. घटना की जानकारी मिलते ही पति कोलकाता से शनिवार संध्या घर पहुंचा व देखा कि पत्नी की स्थिति काफी गंभीर है.
सुबह इलाज के लिए ले जाने की तैयारी के दौरान ही पत्नी की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मोबाइल से कटोरिया पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही सअनि मेराज खान ने घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर थाना ले आये. शव को सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा जायेगा. पत्नी की मौत से पति व पांच छोटे-छोटे बच्चों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना के बाद नामजद अभियुक्त घर छोड़ कर फरार हैं. पुलिस की ओर से आरोपियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है.