जबकि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शंभुगंज द्वारा मार्च 15 में ही अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदनकर्ता की मांग को सही मानते हुए बेबी देवी हरिजन महिला विकास समिति मिर्जापुर की दुकान शामपुर डाका के साथ जोड़ने की अनुशंसा की है, लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अप्रैल 15 में आदेश निकाल कर मिर्जापुर पंचायत के सभी डीलर का दुकान सोनडीहा गांव के लाभुकों की दूरी के साथ अविलंब समर्पित करना सुनिश्चित करें ताकि अग्रेतर कार्रवाई की जा सकें. वहीं सोनडीहा गांव के सामाजिक आर्थिक एवं जाति आधारित राशन कार्डधारी सुनीता देवी, प्रियंका देवी, रंजु देवी, सविता देवी, अनिता देवी, सरोजनी देवी, रीता देवी, छोटी देवी, उषा देवी, सीता देवी सहित अन्य कार्डधारी उपभोक्ताओं ने बताया कि डीलर मो फरमान का दुकान जोगनी में है जहां से हमलोगों को राशन, केरोसिन लेने में परेशानी होती है. साथ ही समय पर कोई समान नहीं देता है. और जनवरी 2015 से अभी तक राशन, केरोसिन नहीं दिया है. इस संबंध में एमओ सीबी सिंह ने बताया कि तीन चार दिन में डीलर बदल दिया जायेगा.
Advertisement
ग्रामीणों ने की डीलर बदलने की मांग
शंभुगंज: प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत सोनडीह गांव के वार्ड नौ व 10 के आम जनता द्वारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शंभुगंज व अनुमंडल पदाधिकारी बांका को आवेदन देकर डीलर बदलने की मांग की गयी. सोनडीहा गांव के महेश्वरी यादव, बाल्मिकी यादव सहित सैकड़ों आम जनता द्वारा अपना हस्ताक्षरित आवेदन देकर डीलर मो फरमान ग्राम […]
शंभुगंज: प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत सोनडीह गांव के वार्ड नौ व 10 के आम जनता द्वारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शंभुगंज व अनुमंडल पदाधिकारी बांका को आवेदन देकर डीलर बदलने की मांग की गयी.
सोनडीहा गांव के महेश्वरी यादव, बाल्मिकी यादव सहित सैकड़ों आम जनता द्वारा अपना हस्ताक्षरित आवेदन देकर डीलर मो फरमान ग्राम जोगनी से नाम हटा कर दूसरा डीलर बेबी देवी हरिजन महिला विकास समिति मिर्जापुर श्यामपुर डाका में जोड़ने की मांग की है. इनलोगों ने अपने आवेदन में लिखा है कि सोनडीहा गांव से जोगनी की दूरी 6.7 किलोमीटर पड़ता है. हमलोगों को डीलर के यहां से राशन, केरोसिन लाने में परेशानी होता है साथ ही डीलर द्वारा ज्यादा पैसा लेकर कम समान दिया जाता है. दो तीन दिन दौड़ने पर राशन केरोसिन देता है. इन ग्रामीणों द्वारा सितंबर 14 में ही आवेदन दिया गया है, लेकिन अभी तक इन आवेदनकर्ता का आवेदन कागजी प्रक्रिया में लटका कर रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement