15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह दशक बाद भी नहीं बनी सड़क

फोटो 13 बांका 14 : कच्ची रोड पर चलने को मजबूर हैं लोग. बौंसी. आजादी के छह दशक बाद भी भीखा गांव के लोगों को कच्ची सड़क का सहारा लेना पड़ रहा है. करीब डेढ़ हजार की आबादी वाले गांव जाने के लिए अबतक पक्की सड़क नसीब नहीं है. बौंसी-सबलपुर मुख्य मार्ग से करीब तीन […]

फोटो 13 बांका 14 : कच्ची रोड पर चलने को मजबूर हैं लोग. बौंसी. आजादी के छह दशक बाद भी भीखा गांव के लोगों को कच्ची सड़क का सहारा लेना पड़ रहा है. करीब डेढ़ हजार की आबादी वाले गांव जाने के लिए अबतक पक्की सड़क नसीब नहीं है. बौंसी-सबलपुर मुख्य मार्ग से करीब तीन किमी अंदर यह गांव बसा है. हालांकि गांव में पेयजल, बिजली सहित अन्य सुविधाएं मौजुद है, लेकिन सड़क के नहीं रहने से यहां के लोगों को काफी परेशानी होती है. बरसात के दिनों में तो ग्रामीणों की समस्या इतनी बढ़ जाती है कि वाहन चलना तो दुर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. ग्रामीण किशोर मंडल, सुबोध मंडल, रमेश्वर मंडल, रंभा देवी, दीपक कुमार, मनोरमा देवी, अनिता देवी, कांग्रेस पायक, निवास कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर उन लोगों के द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगायी गयी है. आवेदन भी दिये गये लेकिन आजतक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होने से अब हमलोग भी मायूस हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें