अमरपुर: ओलावृष्टि व बारिश से बरबाद हुए फसल का अनुदान देने का कार्य अंतिम चरम में है. इसी मामले को लेकर मंगलवार की देर रात डीएम साकेत कुमार ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर कार्यों का प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया. साथ ही सभी अधिकारी को शख्त निर्देश दिया कि लाभुक कृषकों का फसल नुकसान के आये हुए आवेदन को यथा शीघ्र किसानों के बैंक खाता संख्या के साथ जल्द आरटीएस किया जाय.
जिससे कि किसानों जल्द से जल्द सहायाता राशि किसानों के बैंक खाते में भेजा जा सके. बुधवार को कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 12 बजे तक लगभग ग्यारह पंचायत के किसानों का आरटीएस किया जा चुका था. रात आठ बजे तक सभी पंचायतों का कार्य पूरा कर ली गयी थी. इस कार्य के निष्पादन के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजकुमार के अलावे सभी किसान सलाहकार लगे हुए हैं.