उन्होंने सर्वप्रथम जिला कृषि पदाधिकारी से आहत किसानों की समस्या पर समीक्षा करते हुए पूछा कि कितने किसान ओला, तूफान व असमय बारिश से प्रभावित हैं? जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि प्रखंड वार किसानों की सूची तैयार कर ली गयी है. सरकार द्वारा तय किया गया है कि 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान पर सरकारी सहायता राशि का लाभ दिया जाना है. जिले के ऐसे असिंचित किसानों की संख्या 20,796 व प्रभावित रकबा 1719.67 हेक्टेयर है. इसकी क्षतिपूर्ति प्रति हेक्टेयर 6,800 रुपये निर्धारित की गयी है.
वहीं सिंचित किसानों की संख्या 26,427 व प्रभावित रकबा 21586.272 हेक्टेयर है, जिसकी क्षतिपूर्ति प्रति हेक्टेयर 13,500 रुपये निर्धारित की गयी है. इसके अलावा बहुवर्तीय फसल से प्रभावित किसानों की संख्या 1893 व प्रभावित रक बा 695.63 हेक्टेयर है. इसकी क्षतिपूर्ति 1800 रुपये प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गयी है. साथ ही भूकंप से नुकसान का भौतिक सत्यापन कर नियमानुसार भरपाई करने का निर्देश दिया गया. विद्युतीकरण की समीक्षा के दौरान कार्यरत एजेंसी को 1658 गांवों में बिजली उपलब्ध कराना था लेकिन अब तक मात्र 327 गांवों को ही बिजली से जोड़ा गया है. मौके पर प्रभारी जिला सचिव एस एम राजू, बेलहर विधायक गिरधारी यादव, विधान पार्षद मनोज यादव, डीएम साकेत कुमार, एसपी डॉ सत्यप्रकाश, डीडीसी प्रदीप कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता कुमारी, उपाध्यक्ष नीलम सिंह, एसडीएम शिव कुमार पंडित, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत आलोक कुमार, नजारत उप समाहर्ता आशीष कुमार, डीटीओ मुकेश प्रसाद, डीपीआरओ राम कुमार पोद्दार, जेल अधीक्षक धीरज कुमार, जिला आपूत्तर्ि पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, जदयू जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल आदि उपस्थित थे.