बांका: गरमी के दस्तक के साथ ही शहरवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने वाला पीएचइडी विभाग घुटना टेकने लगा है. शहर के लोगों ने विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी से आग्रह किया है कि पूर्व की भांति पर्याप्त मात्र में पेयजल सुबह -शाम उपलब्ध कराया जाये.
पुरानी बस स्टैंड निवासी मोना गुप्ता ने बताया कि दो वर्ष पूर्व पीएचइडी विभाग द्वारा सुबह-शाम दो वक्त वाटर सप्लाइ होता था पर अब एक समय केवल सुबह में ही जल उपलब्ध कराया जाता है. परमानंद चौधरी ने बताया कि पहले पानी सुबह व शाम में चार घंटे से ज्यादा दिया जाता था लेकिन अब केवल दो घंटे ही आपूर्ति की जाती है. टूना देवी ने कहा कि पानी की कमी से साफ-सफाई का कार्य करने में परेशानी बढ़ रही है.
ब्रजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि जब बिजली की आपूर्ति कम होती थी, तो अधिक समय के लिए पानी उपलब्ध होता था. अब ज्यादा समय तक बिजली उपलब्ध रहने के बाद भी एक ही समय पानी दिया जा रहा है. धनंजय यादव ने कहा कि खपत के हिसाब से पानी नहीं मिलने के कारण प्लास्टिक के डिब्बे में पानी भर कर जमा रखना पड़ता है. मो नसीर ने कहा कि छोटे परिवार के लोगों तो किसी तरह काम चल जाता है. लेकिन संयुक्त परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ता है. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि समय के साथ तकनीकी में बदलाव हो रहा है बावजूद इसके विभाग समस्या के मद्देनजर समुचित पहल नहीं कर पा रही है.
कहते हैं कार्यपालक अभियंता
इस संबंध में कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि उनके कार्यकाल में शहरवासियों को एक समय ही पानी आपूर्ति की जा रही है. इसके पूर्व की व्यवस्था का पड़ताल कर जनहित में सार्थक प्रयास किया जायेगा.