बांका: शनिवार को 11 बज कर 45 मिनट पर भूकंप का झटक महसूस हुआ. इस दौरान लोग अपने अपने काम में व्यस्त थे. अचानक धरती डोलने से लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. कुछ समय में लोगों को जब समझ आया कि भूकंप आया है तो लोग घर से बाहर भागे. लोगों ने बताया कि गाड़ी हिल रही थी.
बांका जेल के कैदी हल्ला कर रहे थे. सभी ओर अफरातफरी का माहौल हो गया. लोग घरों से बाहर निकल गये थे. महिला, पुरुष, बच्च व बुढ़ा सभी अपने घरों से बाहर थे. लोगों ने बताया कि यह भूकंप तीन मिनट तक था. घर से भागने के दौरान कई लोगों के घायल हो गये. वहीं करीब 12 बज कर 25 मिनट पर एक बार फिर से भूकंप का झटका लोगों को लगा. अभी लोग शांत भी नहीं हुए थे कि फिर से झटका लगना आरंभ हो गया. एक दिन में दो-दो बार भूकंप आने के बाद लोगों में अफरा तफरी मची रही. इसके बाद लगातार यह भ्रम फैलाया गया कि शाम में फिर से झटके आ सकते है.
सांसद ने ली जानकारी
पिछले दिनों की आंधी के बाद शनिवार को भूकंप के झटके के बाद सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने जिलाधिकारी साकेत कुमार से फोन से जानकारी लेते रहे. जानकारी देते हुए राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सांसद डीएम से लगातार संपर्क में थे. नुकसान का जायजा लेते रहे. किसी प्रकार की आपदा से निबटने के लिए लगातार कहते रहे.
मोबाइल का नेटवर्क फेल
भूकंप के तुरंत बाद सभी कंपनी के मोबाइल नेटवर्क फेल हो गया. लोगों को समझ में नहीं आने लगी कि वह अपने परिजनों का हाल समाचार कैसे लेंगे. लोग परेशान थे. अभिभावक अपनों का समाचार जानने के लिए परेशान थे.
घरों से बाहर नहीं जाने दिया गया
लगातार अफवाह के बीच घर के अभिभावक किसी को भी घर से बाहर नहीं जाने दे रहे थे. सभी अपनों को अपने नजर के सामने देख रहे थे. कोई भी परिवार के सदस्य घर से बाहर नहीं जा रहे थे कि कब भूकंप आ जायेगा और कब क्या होगा.