रजौन. रजौन प्रखंड के पुनसिया में चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ सह पुस्तक मेला को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. यज्ञ के दूसरे दिन कथावाचन करते हुए शांतिकुंज हरिद्वार से आये सोनी नायक ने कहा कि लोग आज भी आडंबर में फंसे हुए है. खर्चीले विवाह कार्यक्रमों व उपनयन संस्कार पर रोक लगाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इन आडंबर को समाप्त करने के लिए ही गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य के बताये रास्तों पर लोगों को चलने की आवश्यकता है. शांतिकुंज हरिद्वार से आये सीआर यादव आदि पूरे यज्ञ को वैदिक मंन्त्रोच्चारण के बीच यज्ञ को संपन्न कराने में लगे है. कथा को लेकर स्थल पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान कार्यक्रम में अध्यक्ष मंगनी लाल शर्मा, उपाध्यक्ष अरुण केसरी, सचिव सह युवा प्रभारी, सेवक यादव, उपसचिव बबलेश केशरी, कोषाध्यक्ष प्रकाश केसरी, मधु देवी, सुलोचना देवी, रीता देवी, अनिता देवी सहित प्रदीप कुमार मंडल, अनिरुद्घ मंडल, शिव नारायण मंडल, दीपनारायण प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे. सड़क का शिलान्यास रजौन. विधायक मनीष कुमार ने पुनसिया -चिलकावर पथ से बसुहारा गांव तक जाने वाली सड़क के अलावा पुनसिया- धोरैया पथ से कटिया गांव तक जाने वाली ग्रामीण पथ का शिलान्यास किया. बसुहारा सड़क का निर्माण 45 लाख, कटिया सड़क का निर्माण 41 की राशि से होगा, जिसके कार्य का जिम्मा ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल -2 को दिया गया है. इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, जदयू नेता मुकेश सिंह, सुभाष चंद्र राव, भोपाल सिंह, मुखिया शंभुनाथ वर्मा, मनोज दास, कौशल किशोर, अशोक यादव, चंदन कुमार, संवेदक राजेश कुमार आदि मौजूद थे.
गायत्री महायज्ञ सह पुस्तक मेला में उमड़ी भीड़
रजौन. रजौन प्रखंड के पुनसिया में चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ सह पुस्तक मेला को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. यज्ञ के दूसरे दिन कथावाचन करते हुए शांतिकुंज हरिद्वार से आये सोनी नायक ने कहा कि लोग आज भी आडंबर में फंसे हुए है. खर्चीले विवाह कार्यक्रमों व उपनयन संस्कार पर रोक लगाने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement