28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक की सुरक्षा भगवान भरोसे

बांका. दुधारी बैंक में हुई लूट की घटना के बाद बैंकों की सुरक्षा नहीं बढ़ायी गयी है. दुधारी स्टेट बैंक से करीब 12 लाख की लूट हुई थी, हालांकि बांका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया था. जिसमें चार लाख से अधिक की राशि भी बरामद की […]

बांका. दुधारी बैंक में हुई लूट की घटना के बाद बैंकों की सुरक्षा नहीं बढ़ायी गयी है. दुधारी स्टेट बैंक से करीब 12 लाख की लूट हुई थी, हालांकि बांका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया था. जिसमें चार लाख से अधिक की राशि भी बरामद की गयी थी. इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी बैंक अधिकारी अब तक सचेत नहीं हुए है. हालांकि सुरक्षा के नाम पर दिन में एक बार पैट्रोलिंग के अधिकारी बैंक पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा देते हैं लेकिन उसके बाद ग्राहक और बैंक के अधिकारी भगवान भरोसे रह जाते हैं. पुलिस जिला मुख्यालय में बैंकों में उपस्थिति दर्ज कराती है लेकिन प्रखंड में रोजाना यह बात नहीं होता है. जिला मुख्यालय के एसबीआइ मुख्य शाखा सहित यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक सहित अन्य बैंकों में सुरक्षा के नाम पर सिर्फ होमगार्ड के जबान तैनात हैं. क्या कहते हैं एसपी सभी थाने में फोर्स हैं. बैंक के अधिकारी द्वारा जब भी पुलिस की मांग की जाती है उनको पुलिस मुहैया करा दिया जाता है. प्राइवेट गार्ड से पैसे का ट्रांजेक्सन बंद कर दिया गया है सुरक्षा मुस्तैद है. एटीएम ने नहीं है गार्ड फोटो : 22 बांका 18 : एटीएमबांका. घटना के बाद भी बैंक प्रशासन कोई सबक नहीं ले रहा है जिस कारण ना तो बैंक की सुरक्षा बढ़ायी गयी है और ना ही एटीएम को ही कोई गार्ड उपलब्ध कराया गया है. बांका देवघर मुख्य मार्ग पर शिव आशीष मार्केट के समीप एसबीआइ एटीएम, नगर पालिका स्थित तीनों एटीएम रोजाना यू ही खुला रहता है. बैंक प्रशासन की ओर से उस ओर कोई कदम नहीं उठाये जाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें