बांका. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में मंगलवार को वरीय उपाध्यक्ष मुरलीधर सिंह की अध्यक्षता में अंचल प्राथमिक शिक्षकों की बैठक आयोजित हुई. संघ के प्रधान सचिव घनश्याम प्रसाद यादव ने शिक्षकों की एक सूत्री मांग वेतनमान व सेवा शतार्ें के संघर्ष के अगले चरणों की विस्तृत रुप रेखा प्रस्तुत की. ब्रजनंदन शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रेषित पत्र को शिक्षकों के बीच पढ़ा. संघ द्वारा संघर्ष के अगले चरण में 24 अप्रैल को सांकेतिक हड़ताल प्रारंभ करने, 25 को सामूहिक आकस्मिक अवकाश एकजुटता प्रदर्शित करने एवं 4 मई को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का सर्वसम्मति से विचार हुआ. संघ उपाध्यक्ष अमरेंद्र कु मार ने कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से बिहार के 7700 प्राथमिक व मध्य विद्यालय में ताले लटके रहेंगे. ऐसे में अनिवार्य शिक्षा अधिनियम एवं मध्याह्न भोजन योजना बाधित होने की जवाबदेही सरकार की होगी. शिक्षक मांगों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे. इस मौके पर सचिवद्वय संजय कुमार, प्रकाश चंद्र यादव,उपाध्यक्ष विनय कुमार पांडेय, अशोक कुमार चौधरी,अनिल मांझी,राजीव कुमार,शेखर कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
प्राथमिक शिक्षक संघ ने तैयार की नयी रणनीति
बांका. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में मंगलवार को वरीय उपाध्यक्ष मुरलीधर सिंह की अध्यक्षता में अंचल प्राथमिक शिक्षकों की बैठक आयोजित हुई. संघ के प्रधान सचिव घनश्याम प्रसाद यादव ने शिक्षकों की एक सूत्री मांग वेतनमान व सेवा शतार्ें के संघर्ष के अगले चरणों की विस्तृत रुप रेखा प्रस्तुत की. ब्रजनंदन शर्मा ने मुख्यमंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement