बांका. गत दो दिन पूर्व में हुई आंधी के साथ बारिश व ओलावृष्टि से क्षति फसल के मुआवजे के लिए किसानों कृषि व प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया है. मुआवजे की राशि की मांग को लेकर पीड़ित किसानों की भीड़ प्रखंड व कृषि कार्यालय में लगी रही. जिसमें ओलेवृष्टि से हुई नुकसान फसल की तसवीर […]
बांका. गत दो दिन पूर्व में हुई आंधी के साथ बारिश व ओलावृष्टि से क्षति फसल के मुआवजे के लिए किसानों कृषि व प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया है. मुआवजे की राशि की मांग को लेकर पीड़ित किसानों की भीड़ प्रखंड व कृषि कार्यालय में लगी रही. जिसमें ओलेवृष्टि से हुई नुकसान फसल की तसवीर के साथ आवेदन को कार्यालय में जमा कर मुआवजे की गुहार लगायी.
इसके लिए सुबह से ही किसान अपने खेत में नुकसान हुए फसल का फोटो खींचा कर जमीन का रसीद, पहचान पत्र के साथ आवेदन जमा किये. इस संबंध में बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि बांका प्रखंड क्षेत्र के करमा, रैनिया जोगडीहा, तेलिया व क ङिाया पंचायत के पीड़ित किसानों ने मुआवजा राशि के लिए आवेदन दिया है.
जिसमें गेहूं 1351, मक्का 24, चना 23, सरसों 34 व अन्य फसल के लिए 47 किसानों ने अपना नुकसान हुई फसल का फोटो युक्त आवेदन देकर मुआवजे देने की मांग की है. वहीं कई किसान के पास फोटो उपलब्ध नहीं होने के कारण वो अपना आवेदन जमा नहीं कर पाये है. उन्होंने बताया कि जो किसान आवेदन को नहीं जमा किये है वो अपने नुकसान हुई फसल को तसवीर के साथ संबंधित किसान सलाहकार के पास भी जमा कर दे.
कहते हैं कृषि पदाधिकारी
इस संबंध में कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि छह हजार किसान इससे प्रभावित हुए है. इसमें बांका, बाराहाट, अमरपुर, धोरैया, शंभुगंज, बेलहर, चांदन, कटोरिया, रजाैन प्रखंडों से रिपोर्ट आयी है. जिसमें दो करोड़ से अधिक का फसल नुकसान हुआ है. इसकी सूची तैयार की जा रही है.