बांका: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 12 अप्रैल को विशेष अभियान दिवस के रुप में मनाने को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार से जागरुकता रैली को डीएम साकेत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.जागरूकता रैली समाहरणालय से निकलकर डीएम कोठी चौक,आजाद चौक से गांधी चौक होते हुए वीर कुंवर सिंह मैदान में समाप्त हुआ.
रैली में शामिल आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं साक्षरता कर्मी ने मतदाता जागरुकता से संबंधित नारे भी लगाये. मालूम हो कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर 12 अप्रैल को मतदाताओं के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है. मतदान केंद्र पर संबंधित क्षेत्रों के बीएलओ प्रपत्र 6 में नाम जोड़ने,प्रपत्र 7 में नाम हटाने,प्रपत्र 8 में नाम संशोधन करने,प्रपत्र 8 क में मतदाता अपना नाम स्थानांतरण कराने एवं चेक लिस्ट में मतदाताओं के नाम पिता का नाम, मोबाइल नंबर,ईमेल आइडी एवं आधार संख्या लिया जायेगा.
जिससे मतदाताओं का इपीक संख्या से जानकारी को लिंक किया जायेगा. ऐसे में डूप्लीकेसी की समस्या से निजात मिल पायेगा. मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर चेक लिस्ट भर देते हैं तो उनका इपीक त्रुटि रहित रह जायेगा. मौके पर ओएसडी डी पी शाही, डीसीएलआर सह एसडीओ ब्रजेश कुमार, डीपीआरओ राम कुमार पोद्दार,उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी,संजय कुमार पंडित,अशोक कुमार झा, संजय कुमार आदि उपस्थित थे.