– युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर तक पहुंचाने का लिया संकल्पप्रतिनिधि, धोरैयाप्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन घसिया में रविवार को प्रखंड युवा जदयू अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह की अध्यक्षता में युवा जदयू की बैठक संपन्न हुई. बैठक में भारी संख्या में विभिन्न गांवों के युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. बैठक में मुख्य रूप से संगठन के विस्तार को लेकर युवा जदयू के कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. बैठक में संगठन का विस्तारीकरण करते हुए रूपेश कुमार को जिला महासचिव व बादल कुमार को जिला सचिव मनोनित किया गया. जिला उपाध्यक्ष ज्ञान आर्या व जिला संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि बिहार की स्मिता और गौरव को बचाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा. बिहार का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है. इसके लिए सभी युवाओं को कं धे से कंधा मिला कर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को विकसित बनाना होगा. बैठक में जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार, सचिव मिथिलेश सिंह, पवन कुमार पंजियारा, कर्मवली मंडल, अभिषेक कुमार, केदारनाथ मंडल, छोटू कुमार, नवीन कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, कुंदन झा, मो. सज्जाद, निरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.
युवा जदयू की बैठक में संगठन के विस्तार पर विमर्श
– युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर तक पहुंचाने का लिया संकल्पप्रतिनिधि, धोरैयाप्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन घसिया में रविवार को प्रखंड युवा जदयू अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह की अध्यक्षता में युवा जदयू की बैठक संपन्न हुई. बैठक में भारी संख्या में विभिन्न गांवों के युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement