फुल्लीडुमर. ग्रामीण डाक सेवकों के 10 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. डाक विभाग में काम ठप होने से लोग परेशान हैं. डाक सेवक गोपाल प्रसाद सिंह, श्री कांत यादव, विरेंद्र कुमार पासवान, प्रसादी साह, श्रीधर पंडित ने बताया कि यह हड़ताल केंद्रीय मुख्यालय दिल्ली के आह्वान पर सभी जीडीएस संघों द्वारा की जा रही है और आगे भी जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हंै, तब तक जारी रहेगी.अभद्र व्यवहार के विरुद्ध वार्ड सदस्य एकजुट फुल्लीडुमर : प्रखंड कार्यालय के नाजिर द्वारा वार्ड सदस्य धनेश्वार तांती के साथ अभद्र व्यवहार करने पर प्रखंड के वार्ड सदस्य संघ अध्यक्ष संजय यादव, सचिव कामेश्वर साह द्वारा संगठन के माध्यम से आक्रोश जताया गया. वार्ड सदस्य संघ बीडीओ सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की मांग करेगा.कार्यकर्ताओं ने किया गांव का दौरा फुल्लीडुमर : प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों का हिंदुस्तान आवाम मोरचा के कार्यकर्ताओं ने दौरा किया गया. उन्होंने 24 मार्च को प्रमंडलीय सम्मेलन भागलपुर में शामिल होने का आह्वान किया. सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, शकुनी चौधरी, गणेश पासवान, नीतीश मिश्रा के अलावे विधायकगण शिरकत करेंगे. हम के जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य नजराना परवीन ने बताया कि बिहार के दलितों के साथ नीतीश सरकार ने अच्छा व्यवहार नहीं किया है. जिसके लिए हमलोग एकजुट हो रहे हैं.
हड़ताल से ग्रामीण डाक सेवा बाधित
फुल्लीडुमर. ग्रामीण डाक सेवकों के 10 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. डाक विभाग में काम ठप होने से लोग परेशान हैं. डाक सेवक गोपाल प्रसाद सिंह, श्री कांत यादव, विरेंद्र कुमार पासवान, प्रसादी साह, श्रीधर पंडित ने बताया कि यह हड़ताल केंद्रीय मुख्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement