13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हुई भागवत कथा

फोटो20बीएएन41प्रतिनिधि, बाराहाटबढ़ौना गांव के भागवत प्रेमियों ने शुक्रवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली. शोभायात्रा में शामिल महिला भक्तों एवं कुमारी कन्याओं ने सुप्रसिद्ध चांदन नदी तट पर पहुंच कर कलश में जल भरा. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे शोभायात्रा की एक झलक पाने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शोभा यात्रा […]

फोटो20बीएएन41प्रतिनिधि, बाराहाटबढ़ौना गांव के भागवत प्रेमियों ने शुक्रवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली. शोभायात्रा में शामिल महिला भक्तों एवं कुमारी कन्याओं ने सुप्रसिद्ध चांदन नदी तट पर पहुंच कर कलश में जल भरा. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे शोभायात्रा की एक झलक पाने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शोभा यात्रा में शामिल भक्तों ने भक्ति गीत संगीत पर जम कर नृत्य किया. शोभायात्रा में शामिल भक्तों के पूर्व निर्धारित बढ़ौना गांव के महादेव स्थान पहुंचने पर ग्रामीणों ने नेम निष्ठा के साथ स्वागत किया. कलश स्थापना के बाद कलश की पूजा अर्चना की गयी. मौके पर जिप अध्यक्ष श्वेता देवी ने दीप प्रज्वलित कर कथा मंच का उद्घाटन किया. साथ ही गांव और जिला के लिए सुख समृद्धि की कामना की. वहीं देर शाम वृंदावन से पधारे कथा वाचक वशिष्ठ नारायण शास्त्री ने भागवत कथा की महिमा का बखान भक्तों के बीच सुनाया. आयोजकों के मुताबिक कथा का श्रवण भक्त गण रोजना दो पाली में कर सकेंगे. कथा के सफल संचालन के लिए मिरजापुर पंचायत के मुखिया बैजनाथ दास, विकास मित्र मीरा देवी, पंकज मंडल, सुनील कुमार, नारायण दास, तुलसी कुमार, मुनेश्वर कुमार, मनोज सिंह, राघवेंद्र कुमार, सुभाष झा, विनय पंडित, पुरुषोत्तम कुमार सहित दर्जनों कई अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें