बांका : राजद के जिलाध्यक्ष नरेश दास ने कहा है कि हमारी पार्टी का अलग से कोई अधिवक्ता मंच नहीं है. जिन अधिवक्ताओं ने नव गठित जिला कमेटी का विरोध किया है. उसमें अधिकांश राजद के सक्रिय सदस्य नहीं हैं न ही पार्टी के आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं.
श्री दास ने बताया कि जहां तक मेरे गृह विधानसभा धोरैया का जिला कमेटी में अधिकतम सदस्य रहने की बात की जा रही है, तो बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि धोरैया में नौ, रजौन में आठ सदस्य जिला कमेटी में शामिल है, जबकि बांका से सर्वाधिक ग्यारह हैं. इस तरह ही सभी प्रखंडों में सही तरीके सदस्य को शामिल किया गया है.
कमिटि में शामिल सभी सदस्य पार्टी के प्रति समर्पित हैं. जिले में हजारों राजद सदस्य है, जिन्हें कमिटि में लेना संभव नहीं है. इसे उपेक्षा नहीं समझा जाय. जिस प्रखंड में कम सदस्य हैं वहां वृद्धि की जायेगी. इस आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता अनंत कुमार राय ने दी.