बांका: जिला समन्वयक समिति की समीक्षा बैठक डीडीसी सभागार में शुक्रवार को आयोजित की गयी. इसमें वित्तीय वर्ष 2014-15 के संबंध में सभी विभागों की समीक्षा की गयी. इस दौरान डीडीसी प्रदीप कुमार द्वारा संबंधित कर्मी को उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग वार स्पष्ट करने का दिशा निर्देश दिया.
उन्होंने लक्ष्य के अनुरुप ससमय कार्य को हर कीमत पर पूर्ण करने की भी बात कही. समीक्षा के दौरान कहा कि पूर्व बैठक के बाद से अब तक की रिपोर्ट स्पष्ट कर रहा है कि अभी भी लक्ष्य से कुछ विभाग दूर है. कार्य संपादन में किसी भी प्रकार की कोई कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
इंदिरा आवास योजना, बीआरजीएफ, 13वीं वित्त आयोग, चतुर्थ राज्य वित्त आयोग योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, कल्याण विभाग सहित अन्य की समीक्षा की गयी. बीडीओ को संबोधित करते हुए कहा कि लाभुकों को वितरित की गयी इंदिरा आवास राशि का कहां तक उपयोग हो रहा है इसका रिपोर्ट प्रस्तुत करें. समीक्षा के दौरान श्री कुमार ने सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के मद में आवंटित राशि को योजनापूर्ण करते हुए खर्च करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत आवंटित राशि को लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत खर्च करें. साथ ही सभी विभागों द्वारा खर्च की गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला को प्रस्तुत करें. इस मौके पर आइसीडीएस प्रभारी डीपी शाही, भूअजर्न पदाधिकारी रामशंकर कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी डॉ सत्यकाम, सभी प्रखंड के बीडीओ, सीडीपीओ व प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.