इसके बाद कुछ बच्चों की नजर बालू के गड्ढे में रोते हुए नवजात शिशु पर पड़ी. इसके बाद खेल रहे बच्चों ने नवजात शिशु को उठाया और थाने लेकर पहुंच गये. पुलिस नवजात शिशु को लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सक ने अपनी निगरानी में नवजात को रखा है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन चार बच्चे नवजात शिशु को लेकर थाने आये थे. एक से दो दिन पूर्व का नवजात लग रहा है. किसी ने शिशु को कपड़े में लपेट कर चांदन नदी के पास बालू के गड्ढे में रख दिया था. बच्चे को अभी सदर अस्पताल में रखा गया है. भागलपुर स्थित हेल्थ केयर को इसकी सूचना दे दी गयी है. थानाध्यक्ष ने शिशु को लेकर पहुंचे बच्चों के इस मानवीय कदम की सराहना की.