बांका: सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सत्य नारायण मंडल ने की. बैठक में विधायक राम नारायण मंडल ने कहा कि नगर क्षेत्र में कम से कम 30,000 नये सदस्यों को पार्टी से जोड़ा जाना है.
इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए वार्ड स्तर पर स्थानीय बैठक का आयोजन 27 जनवरी को किया जायेगा. कार्यकर्ताओं को चार से छह फरवरी को सभी बूथों पर विशेष सदस्यता अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया. जिला महामंत्री जयशंकर चौधरी ने कार्यकर्ताओं को जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर 23 जनवरी को पटना चलने का आह्वान किया. कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया.
इस मौके पर सभी पंचायतों के प्रभारी भी नियुक्त किये गये. दोमुहान से सुबोध दर्वे, जमुआ से उगेंद्र मंडल, लकड़ीकोला से विकास मंडल, लोधम से दिगंबर मंडल, दक्षिणी कटेली से अखिलेश झा, ककबारा से चंद्रशेखर सिंह, छत्रपाल से प्रमोद मंडल, लखनौडी से सत्य नारायण मंडल, कझिया से राजेश कुमार सिंह, करमा से महेश प्रसाद गुप्ता, डांड़ा से दिवाकर सिंह, बेहरा से अजय मंडल, दुधारी से शिव नारायण मंडल व समुखिया से राजकुमार सिंह को पंचायत प्रभारी चुना गया है. इस मौके पर अजय दास, केदार सिंह, उगेंद्र मंडल,राजेश कुमार सिंह, दिवाकर सिंह, मुकेश सिन्हा, विंदेश्वरी गुप्ता, मनोरमा देवी, मनोज चौधरी, हरीश कुमार, विकास चौरसिया आदि उपस्थित थे.