शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के रामचुआ पंचायत के अंतर्गत श्री विष्णु देव कापरी उच्च विद्यालय खजुरी के प्रांगण में बुधवार क ो मुख्यमंत्री साइकिल राशि का वितरण, शिविर आयोजन कर किया गया. शिविर की अध्यक्षता उमेश प्रसाद यादव ने की. मुख्य अतिथि पंचायत की मुखिया प्रतिभा सिंह विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य शैलेश यादव उपस्थित थे.
शिविर में विद्यालय के 180 छात्र-छात्राओं को साइकिल राशि वितरण करना था लेकिन मंगलवार को 100 छात्र-छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री साइकिल योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि प्रति छात्र-छात्रा को 2500 रुपये पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य के द्वारा वितरण किया गया.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक विष्णुदेव यादव ने बताया कि शेष छात्राओं को भी शीघ्र राशि वितरण कर दिया जायेगा. इस मौके पर उपस्थित विद्यालय सचिव संतोष कुमार यादव, शिक्षक अशोक चौधरी, संतोष सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. अनशन जारी शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के गांधी मैदान कसवा में सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कुमार झा व सतीश आनंद का अनशन दूसरी दिन भी जारी रहा. विदित हो कि अनूप देवी कन्या उच्च विद्यालय कसवा के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय के विभिन्न मद से खर्च किये गये राशि को लेकर जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि जब तक विद्यालय की जांच नहीं होगी अनशन जारी रहेगा.