30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछड़े इलाकों को मिलेगा अपना हक

प्रतिनिधि, पंजवाराजनसंख्या, क्षेत्रफल और सुविधा के मामले में बेहतर स्थिति रहने के बावजूद पंजवारा को प्रखंड का दर्जा नहीं मिलने से लोगों दिल में आज भी एक हुक सी उठती है. कभी सेवा यात्रा में राज्य के मुखिया नीतीश कुमार की सभी में उठा मुद्दा आज काफी पीछे छुटता नजर आ रहा है. इतना ही […]

प्रतिनिधि, पंजवाराजनसंख्या, क्षेत्रफल और सुविधा के मामले में बेहतर स्थिति रहने के बावजूद पंजवारा को प्रखंड का दर्जा नहीं मिलने से लोगों दिल में आज भी एक हुक सी उठती है. कभी सेवा यात्रा में राज्य के मुखिया नीतीश कुमार की सभी में उठा मुद्दा आज काफी पीछे छुटता नजर आ रहा है. इतना ही नहीं कभी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक राम नारायण मंडल द्वारा उप मुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी तक पहुंचायी गयी आवाज पंजवारा को प्रखंड का दर्जा देने की बात आज कोसों दुर छूटती नजर आ रही है. जबकि क्षेत्रफल और जनसंख्या के मामले में काफी मजबूती से अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने के बाद भी यहां के लोगों को उसका हक नहीं मिलना किसी त्रासदी से कम नहीं. जबकि वर्तमान समय में पंजवारा थाना के अधिकार क्षेत्र में सबलपुर, लौढि़या खुर्द व महुआ का एक बड़ा हिस्सा आता है. जबकी धोरैया प्रखंड के चलना, भेलाई, रणगांव व पैर पंजवारा के सीमावर्ती होने के कारण इसमें शामिल किये जा सकते हैं.इनको होगा फायदावर्तमान समय में धोरैया प्रखंड के चलना, भेलाई, रणगांव, पैर एवं बाराहाट प्रखंड के पंजवारा, सबलपुर, लौढि़या खुर्द एवं महुआ पंचायत मुख्यालय से दुरी अधिक होने के कारण गरीब लोगों को अधिकारियों तक पहुंचने में इतना वक्त गुजर जाता है की वो अपने हक से हीं बेदखल हो जाते हैं. अगर पंजवारा को प्रखंड का दर्जा प्राप्त होता है तो अधिकारियों एवं जनता के बीच दुरी कम होने के साथ उसका सही अर्थों में लाभ उन तक पहुंच पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें