28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

फोटो कैप्सन 27 बांका 7 : स्वच्छता अभियान में भाग लेते अधिकारीबांका . ऐरिसन पावर लिमिटेड की ओर से गुरुवार को स्वच्छता कार्यक्रम व्यवहार न्यायालय के नवनिर्मित परिसर, सिविल कोर्ट कंपाउंड, एसडीओ कार्यालय परिसर में चलाया गया. स्वच्छता कार्यक्रम न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सत्यप्रकाश मौर्य की देखरेख में आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत नवनिर्मित […]

फोटो कैप्सन 27 बांका 7 : स्वच्छता अभियान में भाग लेते अधिकारीबांका . ऐरिसन पावर लिमिटेड की ओर से गुरुवार को स्वच्छता कार्यक्रम व्यवहार न्यायालय के नवनिर्मित परिसर, सिविल कोर्ट कंपाउंड, एसडीओ कार्यालय परिसर में चलाया गया. स्वच्छता कार्यक्रम न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सत्यप्रकाश मौर्य की देखरेख में आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत नवनिर्मित व्यवहार न्यायालय से प्रारंभ किया गया, जो सिविल कोर्ट परिसर, एसडीओ कार्यालय के पास व स्टेडियम होते हुए आरएमके उच्च विद्यालय के गेट के पास जाकर समाप्त हो गया. न्यायिक पदाधिकारी श्री मौर्य ने स्वच्छता को अपने जीवन में उतारने की सलाह देते हुए कहा कि सभी को अपने आसपास की जगहों को साफ सुथरा रखना उनकी नैतिक जिम्मेवारी बनती है. इस अवसर पर अवर लोक अभियोजक अंबर मुखर्जी ने कहा कि ऐरिसन पावर लिमिटेड की ओर से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के कार्य की सराहनीय की. जिला विधिक संघ के सचिव मनोज दीक्षित ने कहा कि स्वच्छता से जीवन भी सुंदर बन जाता है. अधिवक्ता एवं वार्ड पार्षद विष्णु चक्रवर्ती ने कहा कि ऐरिसन ने स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है. इस अवसर पर अधिवक्ता आनंद देव चौधरी, श्रीप्रसाद यादव विनोद कुमार, पिंटु सिंह, मुन्ना सिंह, मो जावेद, मनोज कुमार राव, सत्यम सिंह के साथ साथ ऐरिसन पावर लि के संजीव चौधरी, चेतन पंडित, बलराम पंडित, आशीष कुमार, संजीव सिंह, मुन्ना झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें