* कांवरिया पथ का एसडीओ ने किया निरीक्षण
बेलहर/शंभुगंज : प्रखंड अंतर्गत कांवरिया पथ का निरीक्षण बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी शिव कुमार पंडित एवं मुख्यालय डीएसपी बीके दास ने किया. श्रवणी मेले के पूर्व अधिकारियों ने कांवरिया पथ का निरीक्षण कर कमियों को चार दिनों के अंदर दूर करने का आदेश दिया.
पथ पर बने शौचालय, लगे चापानल, बिजली दुरुस्त करने एवं धर्मशाला की साफ – सफाई करने का निर्देश दिया. इस मौके पर अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अमलेंद्र कुमार शर्मा, थाना प्रभारी मनोरंजन भारती, मुखिया साहिबगंज मंजु देवी, धौरी मुखिया चंदा देवी, पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार भगत आदि उपस्थित थे.
* पथ पर बने शौचालय लगे चापानल व बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का दिया निर्देश
* धर्मशाला की साफ-सफाई करने का भी दिया निर्देश