24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोस्ट वांटेड जय चंद्र व दो सहयोगी गिरफ्तार

315 बोर की राइफल व पांच गोली बरामद बोकारो/गोमिया : उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. एसपी जितेंद्र सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. नावाडीह थाना […]

315 बोर की राइफल व पांच गोली बरामद
बोकारो/गोमिया : उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. एसपी जितेंद्र सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. नावाडीह थाना क्षेत्र के परसाबेड़ा निवासी जयचंद्र महतो उर्फ जयनंदन महतो, मानपुर निवासी गुलाब चंद्र मांझी उर्फ गुलाब मांझी व महुआटांड़ थाना क्षेत्र के चोरपनिया निवासी नारायण प्रजापति उर्फ कुटू प्रजापति को गिरफ्तार किया गया है. जयचंद्र महतो के आवास से पुलिस ने .315 बोर की एक राइफल व पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
बोकारो पुलिस की बड़ी कामयाबी : उग्रवादियों की गिरफ्तारी के बाद कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी देव बिहारी शर्मा व जिले के एसपी जितेंद्र सिंह ने एसपी कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन किया. इस दौरान डीआइजी ने बताया : उग्रवादी जयचंद्र महतो की गिरफ्तारी बोकारो पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. जयचंद्र झारखंड का मोस्ट वांटेड उग्रवादियों की सूची में शामिल रहा है. बोकारो पुलिस काफी दिनों से उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र व झुमरा पहाड़ क्षेत्र में उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चला रही है.
इसी कारण हार्ड कोर उग्रवादी जय चंद्र महतो व उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. इन घटनाओं में था शामिल : दो दिसंबर 2006 को नावाडीह थाना क्षेत्र के कंजकिरो गांव के पास बारूदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस वैन को उड़ाने की घटना में जय चंद्र महतो शामिल था. घटना में 17 पुलिस कर्मियों की मौत हुई थी. बेरमो थाना क्षेत्र में वर्ष 2009 में हुई एसबीआइ लूट कांड व नावाडीह थाना क्षेत्र में पुलिस बल पर हमला करने में भी जय चंद्र शामिल था. वह नवीन मांझी ग्रुप का सक्रिय सदस्य है. नवीन बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग के बॉर्डर क्षेत्र व रामगढ़ के बॉर्डर क्षेत्र में सक्रिय था.
चौकीदार की हत्या में भी था शामिल : एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया : उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में पुलिस व सीआरपीएफ दिन-रात छापेमारी अभियान चला रही है. गिरफ्तार उग्रवादी 2006 से लेकर 2009 तक बोकारो जिले में हुई सभी उग्रवादी घटनाओं में शामिल थे. इनकी गिरफ्तारी होने से चुनाव शांतिपूर्ण हो पायेगा. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में फिलहाल अभियान और अधिक तेज किया जायेगा. महुआटांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम तिलैया निवासी चौकीदार महेश करमाली की हत्या में भी जयचंद्र शामिल था. उग्रवादियों की गिरफ्तारी में एएसपी (अभियान) राजेंद्र टोप्पो, एसडीपीओ बेरमो मनोज कुमार राय, सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा (ऑपरेशन) सदन कुमार, नावाडीह, महुआटांड़, गोमिया, बोकारो थर्मल, बेरमो थानेदार, पुलिस 903 शैलेंद्र सिंह, पुलिस 412 रमेंद्र कुमार, पुलिस 662 महादेव बाउरी व सीआरपीएफ 26 बटालियन की मुख्य भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें