कटोरिया : प्रखंड के राजबाड़ा मैदान पर राजबाड़ा प्रीमियर लीग-2020 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन मैच में सिताने व सूइया की टीमों ने जीत दर्ज किये. उद्घाटन मैच में चांदन-बी टीम का मुकाबला सिताने टीम से हुआ.
Advertisement
राजबाड़ा प्रीमियर लीग शुरू, सूइया व सिताने की टीम विजयी
कटोरिया : प्रखंड के राजबाड़ा मैदान पर राजबाड़ा प्रीमियर लीग-2020 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन मैच में सिताने व सूइया की टीमों ने जीत दर्ज किये. उद्घाटन मैच में चांदन-बी टीम का मुकाबला सिताने टीम से हुआ. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिताने की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 3 विकेट खोकर […]
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिताने की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 3 विकेट खोकर 140 रन बनाये. जवाबी पारी में चांदन-बी टीम 8 विकेट खोकर 109 रन ही बना पायी. सिताने की टीम 31 रनों से विजयी घोषित हुई. मैन ऑफ दि मैच का खिताब विजेता टीम के मिनाज को दिया गया. उसने 36 रन बनाये व तीन विकेट भी चटकाये. मैच में अंपायर की भूमिका शैलेश व बैजू ने निभायी.
जबकि स्कोरिंग बंटी ने किया. दूसरा मैच सूइया बनाम कटोरिया हाइस्कूल टीम खेला गया. टॉस जीतकर सूइया टीम ने पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कटोरिया हाइस्कूल टीम ने निर्धारित 14 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर 103 रन बनाये. जवाबी पारी में सूइया की टीम ने 8 ओवर एक गेंद में ही 4 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया.
मैन ऑफ दि मैच का खिताब सूइया टीम के अनिकेष कुमार को मिला. उसने 17 गेंद में 55 रन बनाये. मैच में अंपायर की भूमिका राहुल व बंटी ने निभायी. जबकि स्कोरिंग कुंदन ने किया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजन कमिटी के गुड्डु रमानी, कुंदन, राहुल, दिवाकर, बैजू, सुधाकर आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement