बांका : लक्ष्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग के दो सदस्यी केंद्रीय टीम ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पहले दिन टीम के सदस्यों ने सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष व ऑपरेशन थियेटर की साफ-सफाई व रख रखाव आदि की गहन जांच की. साथ ही लक्ष्य कार्यक्रम के तहत मानक के अनुरुप कार्यो के संचालन का जायजा लिया.
Advertisement
केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल में लक्ष्य कार्यक्रम का लिया फीडबैक
बांका : लक्ष्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग के दो सदस्यी केंद्रीय टीम ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पहले दिन टीम के सदस्यों ने सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष व ऑपरेशन थियेटर की साफ-सफाई व रख रखाव आदि की गहन जांच की. साथ ही लक्ष्य कार्यक्रम के तहत मानक के […]
टीम में डा. राजेंद्र वर्सने व डा. बी माउथो शामिल थे. निरीक्षण के पूर्व टीम ने अधिकारियों व कर्मियों के साथ एक बैठक कर लक्ष्य से संबंधित यहां के मैजमेंट कार्यो की विस्तृत जानकारी ली. टीम ने चेक लिस्ट के जरिए अस्पताल में चल रहे विभिन्न कार्यो का मिलान किया. वहीं बैठक के दौरान अस्पताल अधीक्षक डा. अंजनी कुमार के द्वारा दिये गये जानकारी के आधार पर टीम ने अस्पताल में चल रहे सभी कार्यो का बारिकी से जांच की.
प्रसव के पूर्व मरीजों के आने व प्रसव के पश्चात जाने तक जितनी भी कागजी प्रक्रिया होती है उसे बारिकी से देखा. साथ ही प्रसव कर्मी व ओटी में कार्य करने वाले कर्मियों के द्वारा लिये गये प्रशिक्षण आदि की जानकारी ली गयी. जरुरत के मुताबिक ओटी व प्रसव कक्ष में तैनात चिकित्सक व कर्मियों के बारे में पूछताछ किया.
इस मौके पर स्टेट हेल्थ केयर के डा. संजीव, सीएस डा. सुधीर कुमार महतो, अस्पताल उपाधीक्षक डा. राजकुमार चौधरी, डीपीएम प्रभात कुमार राजू, डा. सुनील कुमार चौधरी, केयर के क्वालिटी मैनेजर डा. तौसिफ कमर, डीएचएस के सोमेश झा, अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार, ओटी सहायक अमित कुमार, विक्कू कुमार, पंकज कुमार चौधरी के अलावा सभी जीएनएम व एएनएम आदि मौजूद थे. सीएस ने बताया कि केंद्रीय टीम के द्वारा मंगलवार को भी सदर अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. 22 जनवरी को रेफरल अस्पताल अमरपुर व 23 जनवरी को रेफरल अस्पताल बौंसी का निरीक्षण करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement