शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के जविप्र दुकानदार एक जनवरी से मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. कुर्माडीह पंचायत के लाभुक कारू दास, त्रिलोकी मंडल, बिरनौधा के कैलाश प्रसाद, दुर्गेश कुमार, करसोप के जीतन मंडल, फूलो देवी सहित अन्य ने बताया कि खाद्यान्न उठाव करने के लिए चार दिनों से डीलर के यहां दरबारी कर रहे हैं, लेकिन दुकानें बंद रहती है. उन्होंने कहा कि यदि यह स्थिति रहा तो एक सप्ताह के बाद भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी.
Advertisement
डीलरों की हड़ताल से लाभुक परेशान
शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के जविप्र दुकानदार एक जनवरी से मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. कुर्माडीह पंचायत के लाभुक कारू दास, त्रिलोकी मंडल, बिरनौधा के कैलाश प्रसाद, दुर्गेश कुमार, करसोप के जीतन मंडल, फूलो देवी सहित अन्य ने बताया कि खाद्यान्न उठाव करने […]
इधर प्रखंड मुख्यालय में हड़ताल पर बैठे जनवितरण दुकानदारों में जोश भरने संघ के जिलाध्याक्ष सचिदानंद तिवारी शनिवार को पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह हक की लड़ाई है और सरकार अब तक अधिकार को वंचित कर रखें हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मांगे पॉस मशीन लगाने के पूर्व डीलरों को सरकारी सेवक घोषित करने अथवा प्रत्येक डीलर को तीस हजार रुपये मानदेय देने, कमीशन बढ़ोतरी करने आदि पूर्ण नहीं होती तो यह हड़ताल जारी रहेगा.
मौके पर उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह, सचिव अनुज कुमार सिंह, नंथन मंडल, संजय सिंह सहित दर्जनों दुकानदारों ने सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए नारेबाजी किया. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विजय बहादुर ने बताया कि सभी डीलरों को समझाने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement