बौंसी : आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में बौंसी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से शराब की बरामदगी की है. साथ ही इस मामले में तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. थाना क्षेत्र अंतर्गत सांझोतरी के समीप से बिना नंबर के हौंडा मोटरसाइकिल से 180 एमएल […]
बौंसी : आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में बौंसी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से शराब की बरामदगी की है. साथ ही इस मामले में तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. थाना क्षेत्र अंतर्गत सांझोतरी के समीप से बिना नंबर के हौंडा मोटरसाइकिल से 180 एमएल का 236 टेट्रा पैक बरामद किया गया है.
वहीं इस मामले में भागलपुर के सुल्तानगंज अंतर्गत राज गंगापुर गांव के दो शराब तस्कर अमित कुमार और कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि यह दोनों दुमका से शराब खरीदकर सुल्तानगंज में डिलीवरी देने जा रहे थे. वहीं दूसरे मामले में इसी थाना क्षेत्र के राजा पोखर के समीप से एक टाटा मेगा मैजिक पिकअप से 280 बोतल विदेशी शराबी बरामद की गयी. वाहन बिना नंबर का था,
साथ ही वाहन के फर्श के नीचे गुप्त दराज नुमा चेंबर बनाया गया था, जिसमें शराब छुपाकर लाया जा रहा था. इस मामले में वाहन चालक सह तस्कर वीरेंद्र साह गिरफ्तार किया गया. इसके भाई अरविन्द साह के नाम से वाहन है. वाहन स्वामी को अभियुक्त बनाया गया गया है. बताया गया कि गिरफ्तार व्यक्ति मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सुतर्खाना का रहने वाला है. बताया गया कि शराब चितरंजन में खरीदा गया था, इसे मुंगेर ले जाया जा रहा था. छापेमारी का नेतृत्व विभाग के निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के द्वारा किया गया.