22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनवाइके में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण शुरू

बांका : नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में मंगलवार को राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का 15 दिवसीय प्रवेश प्रशिक्षण स्थानीय डायट से आरंभ हो गया. कार्यशाला का शुभारंभ डीडीसी रवि प्रकाश, विशिष्ट अतिथि सुधा यादव एवं चंद्रशेखर झा द्वारा किया गया. डीडीसी ने कहा कि भारत युवाओं का देश है, युवा ही देश के भविष्य हैं, […]

बांका : नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में मंगलवार को राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का 15 दिवसीय प्रवेश प्रशिक्षण स्थानीय डायट से आरंभ हो गया. कार्यशाला का शुभारंभ डीडीसी रवि प्रकाश, विशिष्ट अतिथि सुधा यादव एवं चंद्रशेखर झा द्वारा किया गया. डीडीसी ने कहा कि भारत युवाओं का देश है, युवा ही देश के भविष्य हैं, आप सकुशल प्रशिक्षण प्राप्त कर समाज को नयी दिशा देंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि ने कहा कि देश की बागडौर युवाओं के हाथ में है. आपको प्रशिक्षण के माध्यम से कुशल नेतृत्व सहित समाज के सर्वांगिण विकास के टिप्स दिये जायेंगे.
एनवाइके के द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण सत्र में चयनित पांच जिलों के युवाओं ने हिस्सा लिया. जिसमें मुंगेर, खगड़िया, लखीसराय, जमुई एवं शेखपुरा जिला के युवा शामिल हैं. प्रशिक्षण में युवाओं को कौशल जीवन, पर्यावरण संरक्षण सहित सामाजिक उत्थान के टिप्स दिये जायेंगे. कार्यक्रम में एनवाईके के वरीय लेखापाल आरके मंडल द्वारा मौजूद युवाओं को सकुशल प्रशिक्षण की बात कही गयी. मौके पर एमयुसीसी निदेशक सह एनवाईके के राजीक राज, डायट प्राचार्य जयकांत पासवान, दिलीप सिंह, रौशन कुमार मिश्र, मृत्यंजय, देवरंजन पंडित मौजूद थे.
प्रखंड परिसर में बाइक की fffचोरी करते चोर धराया
अमरपुर. मंगलवार को प्रखंड परिसर से बाइक चोरी करने के प्रयास में मौजूद लोगों ने एक बाईक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. मालूम हो कि प्रखंड में मंगलवार को पैक्स चुनाव का मतगणना कार्य चल रहा था. इसी दौरान बाइक चोर क्षेत्र के जानकीपुर गांव निवासी सावन कुमार यादव ने प्रखंड परिसर में खड़ी गोरगम्मा गांव के संजय कुमार चौधरी का बाइक को चुराने का प्रयास किया. जिसे लोगों ने देख लिया. जिसके बाद लोगों ने उनके साथ मारपीट भी किया. हालांकि पुलिस ने बीच बचाव कर चोर को भीड़ से बचा लिया. थानाध्यक्ष सन्नी कुमार ने बताया है कि बाइक चोर को गिरफ्तार कर उससे अन्य घटना की पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें