बांका : डीएम कुंदन कुमार ने सोमवार को शहर अंतर्गत भयहरण स्थान छठ घाट का निरीक्षण किया. डीएम ने छठ घाट की गंदगी, मार्ग, पेयजल सहित अन्य बिंदुओं पर गहराई से निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को छठ पर्व के दौरान व्रती व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का कोई असुविधा न हो, इसका पूरा ख्याल रखने का निर्देश दिया.
Advertisement
शुद्ध पेयजल के लिए घाट पर लगेगा वाटर एटीएम
बांका : डीएम कुंदन कुमार ने सोमवार को शहर अंतर्गत भयहरण स्थान छठ घाट का निरीक्षण किया. डीएम ने छठ घाट की गंदगी, मार्ग, पेयजल सहित अन्य बिंदुओं पर गहराई से निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को छठ पर्व के दौरान व्रती व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का कोई असुविधा न हो, इसका पूरा ख्याल […]
डीएम ने नगर परिषद के सिटी मैनेजर को घाट समतल व मार्ग के गड्ढे जल्द भरने को कहा. छठ व्रतियों की सुविधा के लिए महिला चेंजिंग रूम के निर्माण का निर्देश पीएचइडी कार्यपालक अभियंता व सिटी मैनेजर को दिया गया. पीएचइडी को घाट से थोड़ी पर शौचालय निर्माण की बात कही. साथ ही स्वच्छ पानी पीने के लिए वाटर एटीएम रखने का निर्देश दिया.
घाट के जिस हिस्से में अधिक गहराई है, उस जगह पर बॉक्स बैरीकेटिंग के साथ खतरनाक घाट लिखा हुआ फ्लैक्स लगाने का निर्देश बीडीओ व सीओ को दिया गया. सीओ को प्रत्येक घाट पर दो गोताखोर को लाईफ जेकेट के साथ तैनात करन का निर्देश दिया गया. इस मौके पर एसडीओ मनोज कुमार चौधरी, एएसपी अभियान ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे.
सभी घाट पर एक-एक हेल्थ कैंप : डीएम ने सीएस को सभी प्रमुख घाट पर एक-एक हेल्थ कैंप लगाने का निर्देश दिया. इसमें जरूरी दवाओं के साथ कर्मियों को उपलब्ध कराने की बात कही. बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को प्रत्येक घाटों पर लूजवायर को टाइट करने एवं वायरगार्ड लगाने का निर्देश दिया गया.
प्रत्येक संवेदनशील घाटों पर दो गोताखोरों की होगी तैनाती, छठ घाट के मार्ग को समतल व गड्ढों को भरने की जिम्मेदारी दी सिटी मैनेजर को
विधायक ने लिया छठ घाट का जायजा
अमरपुर. अमरपुर विधायक जनार्दन मांझी ने सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक पैनियानाथ, चंसाद पोखर, नया पोखर, पापहरणी पोखर, फुलवासा पोखर आदि घाट पर पहुंचे.
मौके पर विधायक ने सीओ व नपं के कार्यपालक पदाधिकारी को सभी छठ घाट, श्रद्धालुओं के घाट तक आने-जाने मार्ग की साफ-साफाई व रौशनी की व्यवस्था पर्व के पूर्व ही कर लेने की बात कहीं. कहा कि छठ घाट पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की प्रकार परेशानी नही होनी चाहिए, खतरनाक घाटों को चिन्हित कर उसे बेरिकेटिंग करने का निर्देश दिया गया.
इस मौके पर सीओ सुनील साह, नपं के कार्यपालक पदाधिकारी नीलम श्वेता, राज्य परिषद सदस्य जयंत राज कुशवाहा, जिला महासचिव सह प्रवक्ता मनीष कुमार, प्रखंड अध्यक्ष विमल सिंह, पूर्व मुखिया शिव प्रसाद मंडल, गणेश लाल दास, शीतल मंडल, पार्षद कुंदन कुमार, प्रदीप कुमार साह, शंकर प्रसाद महतो, नरेश मोहन साह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement