36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुबोनी गांव के समीप क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत जारी

बांका : लगतार छह दिन से जारी बारिश ने सोमवार को दोपहर बाद विराम लिया. अलबत्ता कई दिनों के बाद लोगों ने राहत की सांस लेते हुए सूर्य के भी दर्शन कुछ क्षण के लिये किये. बारिश बंद होने के बाद चांदन व ओढ़नी का जलस्तर कम होता गया. लिहाजा, तटबंध टूटने के बाद बन […]

बांका : लगतार छह दिन से जारी बारिश ने सोमवार को दोपहर बाद विराम लिया. अलबत्ता कई दिनों के बाद लोगों ने राहत की सांस लेते हुए सूर्य के भी दर्शन कुछ क्षण के लिये किये. बारिश बंद होने के बाद चांदन व ओढ़नी का जलस्तर कम होता गया. लिहाजा, तटबंध टूटने के बाद बन रहे बाढ़ का खतरा भी टल गया है. लगातार हुई रिमझिम बारिश से भारी मात्रा में तालाब, पोखर व डैम में पानी जमा हो गया है. कृषि विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक 25 से 30 सितंबर तक रिकार्ड तोड़ 279.47 मिली मीटर वर्षा हुयी है.

जबकि सितंबर माह के सामान्य वर्षापात 208.8 एमएम के विपरीत कहीं ज्यादा 377.47 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. यानि की 25 से 30 सितंबर के बारिश ने सितंबर माह की कमी पूरी कर दी. जानकारों के मुताबिक यह बारिश किसानों के लिए राहत भरी रही. जिस खरीफ धान में सिंचाई की आवश्यकता थी, वह इस बारिश ने पूरी कर दी है. वहीं तालाब व डैम में जमा पानी आगे रबी गेहूं की खेती में लाभकारी सिद्ध हो सकता है.
दूसरी ओर बारिश शांत होने के बाद जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. दरअसल, चांदन तटबंध के कई जगह से दरकने के बाद डर पैदा हो गया था. अलबत्ता, डीएम ने स्वयं तटबंध का निरीक्षण का 24 घंटा निगरानी का निर्देश दिया था. यही नहीं भारी बारिश को लेकर मंगलवार तक सभी स्कूल व कॉलेज को भी बंद करते हुए सरकारी पदाधिकारी व कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी थी.
अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के डुबोनी गांव के समीप चांदन नदी के तटबंध की मरम्मति कार्य जारी है. सोमवार को बीडीओ सरस्वती कुमारी, सीओ सुनील कुमार साह की मौजूदगी में मजदूरों के द्वारा बालू भरी बोरी से मरम्मति किया जा रहा है. मालूम हो कि मुसलाधार बारिश के कारण चांदन नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ-साथ पानी के तेज बहाव के कारण डबौनी के पास तटबंध का कटाव शुरु हो गया था. जिसके बाद प्रशानिक पहल शुरू कर दी गयी.
सबसे अधिक बारिश बेलहर व सबसे कम रजौन प्रखंड में
छह दिन तक लगातार रिमझिम बारिश से सभी प्रखंड आल्हादित हो उठा. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अधिक बारिश बेलहर प्रखंड में 459 व रजौन में सबसे कम 288.60 एमएम बारिश हुई. शेष सभी प्रखंडों में 300 एमएम से अधिक बारिश हुयी है. अलबत्ता, इन प्रखंडों की जितनी भी जमीन पर खरीफ धान की खेती हुई है, इस बारिश से लाभ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें