कटोरिया : सूइया थाना क्षेत्र के उत्तरी कसवा वसीला पंचायत अंतर्गत हिरोलवा-पीपरा गांव में सोमवार की दोपहर झमाझम बारिश के साथ हुई वज्रपात से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम सुनील कुमार यादव (27वर्ष) पिता बाबूलाल यादव ग्राम हिरोलवा-पीपरा बताया गया है. इस घटना को लेकर मृत युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
Advertisement
अलग-अलग जगहों पर वज्रपात से दो की मौत, परिवार में मातम
कटोरिया : सूइया थाना क्षेत्र के उत्तरी कसवा वसीला पंचायत अंतर्गत हिरोलवा-पीपरा गांव में सोमवार की दोपहर झमाझम बारिश के साथ हुई वज्रपात से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम सुनील कुमार यादव (27वर्ष) पिता बाबूलाल यादव ग्राम हिरोलवा-पीपरा बताया गया है. इस घटना को लेकर मृत युवक के परिजनों में कोहराम […]
घटना की सूचना मिलते ही सूइया थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील अपनी गायों को लेकर घर से दो किलोमीटर दूर बहियार में चराने गया था.
अचानक झमाझम बारिश शुरू होने पर उसने महुआ पेड़ के नीचे शरण ले ली थी. बारिश के दौरान महुआ पेड़ पर जोरदार वज्रपात हुई. जिसकी चपेट में आये सुनील ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. मृतक के पिता बाबूलाल यादव, मां मीना देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीडि़त परिजनों ने चांदन सीओ से मुआवजा राशि की मांग की है.
खेत में काम कर रही थी महिला : अमरपुर. थाना क्षेत्र के सिमरा बहियार में सोमवार को बारिश के साथ हुई वज्रपात में 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार भरको गांव निवासी जितन तांती की पत्नी डोली देवी सिमरा बहियार स्थित अपने खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान वज्रपात की घटना घटी और महिला अचेत होकर गिर गयी. घटना की सूचना पर आनन-फानन में परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया.
जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका को एक पुत्र सौरभ कुमार व चार पुत्री सबनम कुमारी, रिया कुमारी, सुधा कुमारी एवं आरती कुमारी है. मृतक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उधर घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतका की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांकाभेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement