पटना : राज्य के लिए एक खुशखबरी है. रोहतास जिले में हीरा मिलने की संभावना है. शुक्रवार को खनन विभाग के अधिकारियों की बैठक में बताया गया कि रोहतास के कई इलाकों में हीरे का भंडार हो सकता है. रोहतास जिले के भोरा कटरा, नौहट्टा व रोहतास प्रखंडों में चूना पत्थर मिलने की पुष्टि हुई है. अन्य हिस्से में पायराइटस और पोटाश मिलने की संभावना है.
बांका जिले में कोयला सहित वहां के बेलहरिया प्रखंड में आरइइ और रेयर अर्थ मेटल मिला है. वहीं, मंदार पर्वत इलाके में कोयला के खनन पर सहमति बनी है. इन सभी जगहों पर खनन के संबंध में शुक्रवार को कई विभागों के अधिकारियों और सेंट्रल माइंस एंड प्लानिंग डिजाइन इंस्टीट्यूट, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड और भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण पर्षद के अधिकारियों की दो अलग-अलग बैठक हुई.
इसमें खनन के लिए आगे की रणनीति बनाने पर चर्चा हुई. खान एवं भूतत्व विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, सीजीडब्ल्यूबी और जीएसआइ के अधिकारियों के बीच बांका और रोहतास जिलों में खनन पर सहमति बनी. साथ ही इन क्षेत्रों में ग्राउंड वाटर की समस्या को लेकर भी विचार हुआ.
इसके पहले प्रधान सचिव हरजोत कौर बमहराह सहित वरिष्ठ अधिकारियों और सीएमपीडीआइ व बीसीसीएल के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में मंदार पर्वत इलाके में करीब 80 मीटर गहराई से कोयला निकालने पर चर्चा हुई.
