Advertisement
वर्ष बाद फरार पांच वारंटी गिरफ्तार, एक के पास से दो कट्टा व पांच जिंदा कारतूस बरामद
बांका : सदर थाना पुलिस ने अमरपुर मर्डर केस मामले में फरार चल रहे पांच अभियुक्तों को थाना क्षेत्र अंतर्गत हरीपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है. पांच में से एक अभियुक्तों के पास से दो कट्टा व पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक इन अभियुक्तों के विरुद्ध कुर्की का वारंट […]
बांका : सदर थाना पुलिस ने अमरपुर मर्डर केस मामले में फरार चल रहे पांच अभियुक्तों को थाना क्षेत्र अंतर्गत हरीपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है. पांच में से एक अभियुक्तों के पास से दो कट्टा व पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक इन अभियुक्तों के विरुद्ध कुर्की का वारंट जारी किया गया था.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्तों के घर छापेमारी की. इस दौरान घोका यादव, लखन यादव, श्रीधर यादव, हलधर यादव व गौतम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं तलाशी के दौरान हलधर यादव के पास से दो देसी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस जब्त किया गया.
बताया जाता है कि हलधर यादव ने भागने का प्रयास किया था. परंतु पुलिस ने उसे दौड़ कर पकड़ लिया. इस संबंध में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बताया कि 25 फरवरी 2006 को अमरपुर में एक मर्डर की घटना घटी थी. जिसमें ये सभी अभयुक्त बनाये गये थे. पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी.
वहीं हलधर यादव के विरुद्ध अलग से आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी के कानूनी सजा दिलाने के लिए पुलिस प्रयास करेगी. वहीं कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए सभी को जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि ये सभी आरोपित 13 वर्ष से पुलिस को चकमा देकर घर में ही छूपे थे. बीते दिनों एसपी के निर्देश पर कुर्की के निष्पादन के दौरान ये सभी दबोच लिये गये.
ग्रामीण की जैठोर मंदिर के समीप की थी हत्या
हरीपुर गांव से गिरफ्तार अभियुक्तों ने गांव के ही लौनी टोला निवासी रामजी राय की हत्या अमरपुर थाना क्षेत्र के जेठौर मंदिर के समीप कर दी थी. इस बाबत अमरपुर में इन सभी पांचों के विरुद्ध मर्डर का केस दर्ज किया गया. परंतु ये सभी तब से फरार चल रहे थे. हत्या के पीछे जमीनी विवाद का मामला बताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement