17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौनिहाल नृत्य कला में हो रहे निपुण

।। अनिमेष प्रकाश ।। बांका : बांका के बच्चे भी डीआईडी व लिटिल चैंप्स में जाने का सपना लिए नृत्य सीख रहे हैं. ताल ग्रुप का चैप्टर गठन होने के बाद बच्चों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. कोई कहता है डीआइडी तो कोई कह रहा लिटिल चैंप्स इन नौनिहालों का सपना शायद […]

।। अनिमेष प्रकाश ।।
बांका : बांका के बच्चे भी डीआईडी व लिटिल चैंप्स में जाने का सपना लिए नृत्य सीख रहे हैं. ताल ग्रुप का चैप्टर गठन होने के बाद बच्चों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. कोई कहता है डीआइडी तो कोई कह रहा लिटिल चैंप्स इन नौनिहालों का सपना शायद जल्द ही पूरा होने वाला है.

आरएमके उच्च विद्यालय के ललित भवन में संचालित ताल ग्रुप की निदेशिका श्वेता भारती ने कहा कि अभी के समय में बच्चों को पढ़ाई का इतना टेंशन है कि वो कुछ अलग करने के बारे में सोच भी नहीं सकता. बच्चों के पैरेंट्स भी सिर्फ बच्चों पर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए दबाव बनाते हैं.

उन्हें चाहिए कि बच्चों को पढ़ाई के साथ कुछ अलग विद्या में भी आगे लाये. जिससे उनके बौद्धिक विकास के साथ उनको अपने हुनर को निखारने का भी मौका मिलेगा. श्वेता भारती ने बताया कि डांस के हर फार्म को सिखाया जाता है. हर बच्च अपने आप में स्पेशल होता है. बस उनको मौका मिलना चाहिए.

डांस का अभ्यास कर रही पीहू, राशि, उत्सव व अन्य बच्चों ने कहा कि उनका भी सपना है बड़े-बड़े रियलिटी शो में जाने का. हम भी अपने डांस के स्टेप पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर सकते हैं.

इस मौके पर सहायक समाहर्ता मिथिलेश मिश्र ने क हा कि ताल ग्रुप के चैप्टर गठन होने से यहां के बच्चों में नृत्य के प्रति दिलचस्पी बढ़ी है. उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के सपने को साकार करने में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें