23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिवसीय अनुष्ठान व महायज्ञ की पूर्णाहुति आज

कटोरिया : मुक्ति निकेतन में नवनिर्मित भव्य मंदिर में चल रहे सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के तहत मंगलवार को मंदिर में प्रतिष्ठापित सभी मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा हुई. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नये मंदिर में प्रतिष्ठापित मां दुर्गा के साथ-साथ मां सरस्वती, सद्गुरुदेव श्रीश्री ठाकुर श्री अनुकूल चंद्र एवं गणपति महाराज की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा करायी […]

कटोरिया : मुक्ति निकेतन में नवनिर्मित भव्य मंदिर में चल रहे सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के तहत मंगलवार को मंदिर में प्रतिष्ठापित सभी मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा हुई. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नये मंदिर में प्रतिष्ठापित मां दुर्गा के साथ-साथ मां सरस्वती, सद्गुरुदेव श्रीश्री ठाकुर श्री अनुकूल चंद्र एवं गणपति महाराज की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा करायी गयी.

इससे पहले सुबह में नगर भ्रमण का भी कार्यक्रम हुआ. प्राण-प्रतिष्ठा पूजन के दौरान पूजन मंडप के यज्ञ कुंड में अनार, लौकी, नींबू, सीताफल, गन्ना, आंवला, हिंग, केशर, इंद्र जौ, काली मिर्च, सर्वोषधि, मक्खन, शहद आदि से महा आहुति दी गयी.
मुक्ति निकेतन के संस्थापक सह संरक्षक अनिरुद्ध प्रसाद सिंह के सौजन्य से निर्मित मंदिर में सात दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान का समापन 9 जुलाई मंगलवार को होगा. पूजन मंडप में आचार्य चंदन पांडेय के नेतृत्व में पंडितों के दल द्वारा पूजक सह सचिव चिरंजीव कुमार सिंह व उनकी धर्मपत्नी रूबी देवी के हाथों चंडी सप्तशती महायज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन हो रहा है.
हवन व मंत्रोच्चार में पप्पू पांडेय, दिलीप पांडेय, पंकज पांडेय, मंटु पांडेय, भागवत पांडेय, अभिषेक पांडेय, रवि पांडेय, सुशील पांडेय, भाष्कर पांडेय आदि सहयोग कर रहे हैं. इस धार्मिक अनुष्ठान से समूचा क्षेत्र श्रद्धा व भक्ति में डूबा हुआ है. ज्ञात हो कि गत 3 जुलाई को कलश शोभा यात्रा के साथ मुक्ति निकेतन के नवनिर्मित मंदिर में सात दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ था. आगामी 9 जुलाई को महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी.
पूजन स्थल पर श्रद्धालुओं के बीच प्रतिदिन प्रसाद का भी वितरण हो रहा है. यहां आयोजन को सफल बनाने में बीएड कॉलेज के डायरेक्टर रविशंकर सिंह, मुक्ति निकेतन के प्रबंधक प्रणव कुमार सिंह, कोर्डिनेटर चंद्रभूषण सिंह, सेवा भारती के सुधीर सिंह, नरेश प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, मनोरंजन सिंह, रंजीत सिंह, उदय गुप्ता, विजय यादव, सुलता देवी, रोमा दास, वंदना शर्मा, राजेश्वरी, हल्धर सिंह, कृष्णमोहन सिंहा आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें