बांका : डायरिया से बच्चों को मुक्ति दिलाने के लिए रोटा वायरस वैक्सीन लांच हो गया है. तीन जुलाई से इसे नियमित टीकारकण में शामिल करते हुए बच्चों को पिलाया जायेगा. डा. सुधीर कुमार महतो ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इस वैक्सीन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही जागरूकता के साथ इसे सफल बनाने की बात कही. कहा कि यह काफी कीमती वैक्सीन है. विदेश के साथ कई प्रदेशों में यह सफल हो चुका है.
Advertisement
रोटा वायरस वैक्सीन से बच्चों को मिलेगी डायरिया से मुक्ति
बांका : डायरिया से बच्चों को मुक्ति दिलाने के लिए रोटा वायरस वैक्सीन लांच हो गया है. तीन जुलाई से इसे नियमित टीकारकण में शामिल करते हुए बच्चों को पिलाया जायेगा. डा. सुधीर कुमार महतो ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इस वैक्सीन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही जागरूकता के साथ इसे सफल […]
सरकार इसे बच्चों के लिए नि:शुल्क मुहैया करा रही है. इसका किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. इसे अनुकूल वातावरण में सदर से लेकर सभी पीएचससी सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर रखा जा रहा है. छोटे-छोटे बच्चों में दस्त की बीमारी देखी जाती है. 40 फीसदी के लगभग बच्चों की मौत डायरिया की वजह से ही होती है. परंतु यह दवा निर्धारित समय पर लेने के बाद दस्त से बच्चों को छुटकारा मिल जायेगा. इस वैक्सीन को नियमित टीकारकण में शामिल करते हुए पेंटा के साथ दिया जायेगा.
इसलिए बिना संकोच के इसे बच्चों को पिलाएं. साथ ही उन्होंने सभी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर इसे सफल बनाने का निर्देश दिया. इस मौके पर एसीएमओ परवेज आलम, डीपीएम प्रभात कुमार राजू, यूनिसेफ के जिला समन्वयक राजीव शेखर सिन्हा, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा सुनील कुमार चौधरी आिद उपस्थित थे.
पांच बूंद वैक्सीन से डायरिया मुक्त होगा बच्चों का जीवन
रोटा वायरस वैक्सीन पांच बूंद पेंटा के साथ दिया जायेगा. यह वैक्सीन छह सप्ताह, 10 सप्ताह व 14 सप्ताह के बच्चों को दिया जायेगा. वैक्सीन पांच बूंद प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र व अन्य टीका केंद्र पर प्रत्येक सप्ताह के बुधवार व शुक्रवार को दिया जायेगा. मुख्यालय से वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिया गया है.
जिसे प्रत्येक केंद्र पर अनुकूल तापमान के बीच सुरक्षित रखा गया है. दस डोज युक्त गुलाबी रंग की वैक्सीन वायल को खोलने के बाद चार घंटे में पूर्ण उपयोग करना होगा और बची वैक्सीन को नियमानुसार नष्ट किया जायेगा. इसका वीवीएम ढक्कन पर दिया गया होगा ताकि वैक्सीन के सही व खराब होने का पता आसानी से चल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement