Advertisement
6.4 करोड़ की लागत से नगर परिषद में हर घर नल का जल योजना स्वीकृत
बांका : अब शहरी क्षेत्र की जनता को सात निश्चय के तहत हर घर-नल का जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जायेगा. नगर परिषद बांका ने छह करोड़ 40 लाख की लागत से दस योजनाओं की स्वीकृति दी है. इस योजना के तहत कुल आठ वार्ड में सात निश्चय के तहत हर घर […]
बांका : अब शहरी क्षेत्र की जनता को सात निश्चय के तहत हर घर-नल का जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जायेगा. नगर परिषद बांका ने छह करोड़ 40 लाख की लागत से दस योजनाओं की स्वीकृति दी है. इस योजना के तहत कुल आठ वार्ड में सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल उपलब्ध कराया जायेगा. जानकारी के मुताबिक करीब 2850 हाउस होल्ड के घर में नल लगाया जायेगा. निर्माण कार्य को लेकर टेंडर निकाल दिया गया है.
सात जुलाई तक टेंडर की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद छह माह के अंदर संवेदक को योजना का काम पूर्ण कर विभाग को सौंपना होगा. वहीं इसके अलावा अन्य दो वार्ड में यह योजना निर्माणाधीन है. एक वार्ड के संवेदक को काम में देरी पर नोटिस तक दे दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, नगर परिषद के कुल ऐसे 15 वार्ड को चिह्नित किया गया है, जहां सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल योजना चलानी है.
हर हाल में छह माह में काम पूरा करना है
करीब छह करोड़ 40 लाख से सात निश्चय के तहत हर घर-नल का जल योजना की स्वीकृति कुल आठ वार्डों के लिए है. संवेदक को हर हाल में छह माह के अंदर काम पूरा करना है. इसके लिए टेंडर निकाल दिया गया है.
अभिनव कु., कार्यपालक पदाधिकारी, नप, बांका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement