23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नल-जल योजना को 10 तक करें पूरा

बांका : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जिले में वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा कुल 830 नल-जल योजना का निर्माण कार्य कराया जाना है. इस योजना के तहत अब तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में 243 नल-जल योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है. जबकि 206 योजना कार्य प्रगति पर है. विभाग के द्वारा […]

बांका : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जिले में वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा कुल 830 नल-जल योजना का निर्माण कार्य कराया जाना है. इस योजना के तहत अब तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में 243 नल-जल योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है. जबकि 206 योजना कार्य प्रगति पर है. विभाग के द्वारा अधूरे पड़े योजनाओं को आगामी 10 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. वहीं आगामी 31 अक्टूबर तक विभाग को मिले शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जाना है.

इस संबंध में जिला पंचायती राज विभाग के पदाधिकारी रंजन कुमार चौधरी ने बताया है कि सभी वार्ड क्रियान्वयन समिति को ससमय गुणवत्तापूर्ण कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है. ताकि आमलोगों को सरकार के इस योजना का शत प्रतिशत लाभ मिल सकें. कार्य में किसी भी प्रकार की समझौता नही होगी. योजना कार्य में गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित वार्ड सदस्य व सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि जिले में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जिले भर के विभिन्न वार्डों में कुल 2480 नल-जल योजना निर्माण कार्य होना है. जिसमें पंचायती राज विभाग के पास 830 एवं 1650 पीएचइडी विभाग के जिम्मे है.
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत पंचायती राज विभाग के द्वारा जिले में पूर्ण हो चुके नल-जल योजना कार्य का निरीक्षण शनिवार को किया जायेगा. इसके लिए विभाग के द्वारा विभिन्न प्रखंडों में अलग-अलग टीम का गठन किया गया है. जांच टीम में मुख्य रूप से बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ के अलावा विभाग के पर्यवेक्षक आदि शामिल है. बताया गया कि जांच टीम के द्वारा पूर्ण हो चुके योजना का जायजा लेंगे और इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय को जमा किया जायेगा. इसके बाद जिला मुख्यालय के द्वारा जांच रिपोर्ट पटना भेजा जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें