बांका : बांका-अमरपुर मुख्यमार्ग सैजपुर व रेवले ओवर ब्रिज के मध्य ऑटो दुर्घटना में एक महिला सहित तीन यात्री जख्मी हो गये. महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जख्मी महिला का नाम पनमा देवी पति बहादुर सिंह है, जो बैसा गांव की रहने वाली है. चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए महिला को रेफर कर दिया. जबकि अन्य दो यात्री को आंशिक रूप से चोटें आयी थी, जो इलाज के बाद घर चले गये.
Advertisement
रेलवे ओवरब्रिज के समीप ऑटो पलटा, तीन जख्मी
बांका : बांका-अमरपुर मुख्यमार्ग सैजपुर व रेवले ओवर ब्रिज के मध्य ऑटो दुर्घटना में एक महिला सहित तीन यात्री जख्मी हो गये. महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जख्मी महिला का नाम पनमा देवी पति बहादुर सिंह है, जो बैसा गांव की रहने वाली है. चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए महिला को […]
जानकारी के मुताबिक ऑटो अमरपुर से बांका आ रही थी. सैजपुर व रेलवे ओवर ब्रिज के बीच एक गड्ढा में ऑटो का चक्का जाने से ऑटो असंतुलित होकर पलट गयी. जिसकी वजह से महिला को सिर, हाथ सहित अन्य अंग में काफी चोट आयी है. सिर से काफी मात्रा में खून भी बहा है. साथ ही जख्मी महिला का एक हाथ भी टूट गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दूसरे ऑटो से जख्मी महिला को अस्पताल पहुंचाया था.
बताया जाता है कि महिला समुखिया मोड़ स्थित पुलिस लाइन के समीप होटल चलाती है. वह होटल की खाद्य सामग्री खरीदने के लिए बांका आ रही थी. वहीं स्थानीय लोग व ऑटो चालकों का कहना है कि सड़क में काफी संख्या में छोटे-बड़े गड्ढे हैं. इसी वजह से प्रतिदिन दुर्घटना या दुर्घटना होते-होते रह जाती है. लिहाजा, सभी ने जल्द से जल्द सड़क मरम्मत की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement