बांका : लोकसभा चुनाव के लिए अहम दिन कल 18 अप्रैल को है. गुरुवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. जबकि कटोरिया व बेलहर विधानसभा में सुबह सात से चार बजे तक ही मतदान होगा. सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी मतदान केंद्र पर धारा 144 लगा दिया गया है. यानि मतदान केंद्र के 20 मीटर परिधि में किसी प्रकार की चौकड़ी व जुटान कानूनन जूर्म होगा.
Advertisement
लोकसभा चुनाव : जिले में कल होगा मतदान, सभी बूथों के 200 मीटर परिधि में धारा 144 लागू, जिला व राज्य बॉर्डर रहेगा सील
बांका : लोकसभा चुनाव के लिए अहम दिन कल 18 अप्रैल को है. गुरुवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. जबकि कटोरिया व बेलहर विधानसभा में सुबह सात से चार बजे तक ही मतदान होगा. सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी मतदान केंद्र पर धारा 144 लगा दिया गया है. यानि मतदान […]
वहीं लोकसभा चुनाव का प्रचार थमने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुंदन कुमार ने मंगलवार को संवादाता सम्मेलन को संबोधित किया. साथ ही जिलेवासियों से शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग करने की अपील की. कहा कि लोकतंत्र का सबसे अहम दिन गुरुवार का है.
इसीलिए शांतिपूर्ण अधिक से अधिक मतदान के प्रति प्रशासन कटिबद्ध है. डीएम ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बल व पेरामिलिट्री के फोर्स तैनात रहेंगे. नक्सल क्षेत्र में खास रणनीति के तहत नजर रखी जायेगी. किसी भी हालत में चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्व को बख्शा नहीं जायेगा. कहा कि सुरक्षा को लेकर सभी मतदान केंद्र व मतदाताओं पर भी प्रशासन की नजर रहेगी.
वहीं दूसरी ओर नि:शक्ता को सशक्त करने के लिए सैजपुर में पीडब्लूडी मतदान केंद्र बनाया गया है. यहां नि:शक्त चुनाव कर्मी ही प्रतिनियुक्त रहेंगे. वहीं वैसे पीडब्लूडी मतदाता जो पहली बार मतदान कर रहे हैं, उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा एवं प्रत्येक विधान सभा में एक महिला मतदान केंद्र भी बनाया गया है. मतदान करने वाली पहली महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
38 सीमावर्ती चेक पोस्ट, सील रहेगा बॉर्डर : चुनाव के दिन गुरुवार को चुनाव अवधि के दरम्यान सभी जिलावर्ती व राज्य की सीमाएं सील कर दी जायेगी. बताया गया जिले भर में 38 चेक पोस्ट बनाया गया है. चेक पोस्ट पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल व दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. किसी भी हालत में सभी तरह के वाहनों के प्रवेश पर रोक है. वहीं इसके अलावा सीमा के आसपास भी पुलिस की भारी गश्त पूरे दिन रहेगी.
18 को वाहन परिचालन पर रहेगी रोक
डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए कई तरह के अहम निर्णय लिये गये हैं. जिसके तहत 18 अप्रैल को किसी भी प्रकार के वाहन परिचालन पर रोक रहेगा. इस संबंध में सभी थाना व अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. वोट के समय शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखना प्रमुख दायित्व है.
प्रत्याशी के लिए वाहन की संख्या सीमित : चुनाव के दिन प्रत्याशियों के लिए भी कई प्रकार के नियम बनाये गये हैं. जिसके मुताबिक सांसद प्रत्याशी को एक, उनके निर्वाचन अभिकर्ता को एक और प्रत्येक विधानसभा में एक-एक वाहन की छूट दी गयी है. साथ ही किसी भी वाहन पर पांच व्यक्ति से अधिक बिठाने की अनुमति नहीं है.
नियंत्रण कक्ष से होगी मॉनीटरिंग: चुनाव को लेकर मंगलवार से जिला नियंत्रण कक्ष अलर्ट मोड में है. चुनाव के दिन मुख्य रूप से सभी बूथों की वस्तु-स्थिति प्रत्येक दो घंटे पर यहां ली जायेगी. एसएमएस से पोल मॉनीटरिंग भी होगा. किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को देनी है. नियंत्रण कक्ष में विस वार मैसेज रिसिव की व्यवस्था की गयी है. इसका नंबर भी जारी कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement